Move to Jagran APP

भाजपा ने दी CM हेमंत को शारीरिक दूरी बनाने की सलाह, कोरोना संक्रमण से बचने की हिदायत

भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर शारीरिक दूरी न बरतने का आरोप लगाते हुए उन्हें इसका पालन करने की हिदायत भी दी है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Fri, 17 Apr 2020 02:26 PM (IST)Updated: Sat, 18 Apr 2020 03:51 AM (IST)
भाजपा ने दी CM हेमंत को शारीरिक दूरी बनाने की सलाह, कोरोना संक्रमण से बचने की हिदायत
भाजपा ने दी CM हेमंत को शारीरिक दूरी बनाने की सलाह, कोरोना संक्रमण से बचने की हिदायत

जासं, रांची। भाजपा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कोरोना वायरस महामारी का फैलाव रोकने के लिए देशभर में लागू लॉक डाउन के दौरान शारीरिक दूरी बरतने का आग्रह किया है। भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर शारीरिक दूरी न बरतने का आरोप लगाते हुए उन्हें इसका पालन करने की हिदायत भी दी है। शुक्रवार को अपने टि्वटर संदेश में भाजपा नेता ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट में टैग करते हुए लिखा कि इस समय आपका संक्रमण से दूर रहना बड़ा महत्वपूर्ण है।

loksabha election banner

भाजपा प्रवक्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा

माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी। आपका संक्रमण से दूर रहना बड़ा महत्वपूर्ण है। लेकिन आप सोशल डिस्टेनसिंग  का पालन ही नहीं करते हैं। यह आपसे सातवां आग्रह है। कृपया जनता के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का आदर्श प्रस्तुत करें। यह हिंदपीढ़ी से सटे इलाके की आज की तस्वीर है।

मुख्यंमंत्री ने हरी झंडी दिखा किया खाद्यान्न सामग्री रवाना

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुनानक स्कूल परिसर में आकस्मिक राहत खाद्यान्न सामग्री वितरण व्यवस्था के तहत खाद्यान्न लदे वाहनों को हरी झंडी दिखा कर हिंदपीढ़ी के लिए रवाना किया। इसमें 8000 घरों के लिए 15 दिनों का जरूरी उपयोग का सामान उपलब्ध है। किट में चावल, दाल, आटा, चीनी, चायपत्ती, आलू, प्याज़, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, बिस्किट हैं।

सीएम ने एनजीओ एवं वालंटियर द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया

रांची के हिंदपीढ़ी स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में एनजीओ एवं वालंटियर द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.