Move to Jagran APP

Indian Railways: रांची रेल मंडल से खुलने वाली ट्रेनों में बड़ा बदलाव... अब बेंगलुरु कैंट के बदले विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु रुकेंगी ट्रेनें

Ranchi Bangalore Travel रांची रेल मंडल की ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय रेलवे ने कहा है कि यहां से खुलनेवाली सभी ट्रेनें अब बेंगलुरु कैंट नहीं रुकेंगी यह ट्रेनें एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु रुकेंगी।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2022 11:16 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 11:16 AM (IST)
Indian Railways: रांची रेल मंडल से खुलने वाली ट्रेनों में बड़ा बदलाव... अब बेंगलुरु कैंट के बदले विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु रुकेंगी ट्रेनें
Ranchi Bangalore Travel: रांची से खुलने वाली ट्रेनों में बड़ा बदलाव... अब विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु रुकेंगी ट्रेनें

रांची, जागरण संवाददाता। भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कहा गया है कि अब रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेनों का स्थानांतरण एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु पर किया जाएगा। यहां से खुलने वाली सभी ट्रेनें बेंगलुरु कैंट और यशवंतपुर स्टेशन के स्थान पर अब सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से परिचालित होंगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह कदम उठाया है। रेलवे ने इस बारे में यहां से खुलने वाली ट्रेनों की एक सूची भी जारी की है।

loksabha election banner

इन ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव

  • रांची रेल मंडल की ओर से जारी बयान के अनुसार, ट्रेन संख्या 18637 हटिया - बेंगलुरु कैंट साप्ताहिक एक्स्प्रेस ट्रेन 16 जुलाई 2022 से हटिया रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर बेंगलुरु कैंट स्टेशन के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु जाएगी। इस ट्रेन का कृष्णराजपुरम आगमन 02:23 बजे एवं प्रस्थान 02:25 बजे तथा सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु आगमन 03:15 बजे होगा। ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 18638 बेंगलुरु कैंट – हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 जुलाई से बेंगलुरु कैंट के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी । ट्रेन संख्या 18638 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु - हटिया एक्सप्रेस 19 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान 00:30 बजे, कृष्णराजपुरम आगमन 00:43 बजे एवं प्रस्थान 00:45 बजे होगा, ट्रेन कि समय सारणी एवं ठहराव अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 12835 हटिया – यशवंतपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 जुलाई से हटिया से प्रस्थान कर यशवंतपुर के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु जाएगी । ट्रेन संख्या 12835 हटिया - सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार, हटिया से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु आगमन 03:15 बजे होगा तथा ट्रेन कि समय सारणी एवं ठहराव अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 12836 यशवंतपुर – हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 जुलाई से यशवंतपुर के स्थान पर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान 08:50 बजे, कृष्णराजपुरम आगमन 09:04 बजे एवं प्रस्थान 09:05 बजे होगा, ट्रेन कि समय सारणी एवं ठहराव अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.