Move to Jagran APP

Railway News: बनारस-कोलकाता ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में आएंगे चतरा के 69 गांव, ये चार प्रखंड शामिल

Indian Railway Update भारतमाला परियोजना के माध्यम से शुरू बनारस-कोलकाता ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत चतरा जिले के 69 गांव आएंगे। जिसमें चतरा के चार प्रखंड शामिल है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी है। भू-अर्जन कार्यालय व संबंधित अंचल कार्यालयों को पत्र भेजा है।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Thu, 03 Feb 2022 08:02 AM (IST)Updated: Thu, 03 Feb 2022 08:04 AM (IST)
Indian Railway Update: बनारस-कोलकाता ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में आएंगे चतरा के 69 गांव

चतरा, (जुलकर नैन)। Indian Railway Update बनारस-कोलकाता ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत चतरा जिले के 69 गांव आएंगे। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना भारतमाला चतरा जिले के चार प्रखंडों से होकर गुजरेगा। इसमें सबसे अधिक 29 गांव चतरा प्रखंड के हैं। हंटरगंज के 24, सिमरिया के 11 और पत्थलगडा के 04 गांव परियोजना में शामिल होंगे। भारतमाला परियोजना से चतरा को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इन गांवों के सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी है। जिला भू-अर्जन कार्यालय ने गांवों का सत्यापन कर धारा 3 खंड (ए) की रिपोर्ट के लिए संबंधित अंचल कार्यालयों को पत्र प्रेषित कर दिया है। सत्यापन के बाद अंचल उसकी रिपोर्ट भू-अर्जन को समर्पित करेंगे।

loksabha election banner

तत्पश्चात जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अपर समाहर्ता के माध्यम से उपायुक्त को अग्रसारित करेंगे। उसके बाद डीसी झारखंड सरकार के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजेंगे। उसके बाद अग्रतर कार्रवाई शुरू होगी।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के अधियाचना का मौजा

  • चतरा प्रखंड : राजगुरू, कठौन, राहरबार, कुब्बा, सिकीद, संघरी, चौधौरिया, डाहा, चतरा, पकरिया, मोहनाडीह, नगवां, तपेज, सेषांग, मायापुर, लेम्ह, भोजिया, सतौर, पंचमहला, पचमो, ङ्क्षसहपुर, मरमदीरी, कमता, असढिया, लुपुंगा, डहूरी, कनाउदी, गोडरा व लातबेड।
  • हंटरगंज प्रखंड : सोनपुरबिघा, करमा, करानी, दल्कोमा, डकाम, बलानियन-खजूरिया, लुटा, पिपरा, चकला, हारा, मदनपुर, कुटिया, चटनिया, होसिल, सालदा, मझगावां, बेदौली, कंचन, मुंगवाडाहा, करैलीबार, कुसली, बकैन एवं कुरीद।
  • पत्थलगडा प्रखंड : मारंगा, बाजोबार, नावाडीह-डमोल, चोथा व बेलहर।
  • सिमरिया प्रखंड : हुरमुर, उरूब, हनरे, बारा, मोरामंगरा, बंजी, पीरी, सोस, तोरार, बेडवा व बिरहु।

क्या है ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

केंद्र सरकार की यह अति महत्वाकांक्षी परियोजना है। बनारस से लेकर कोलकता को जोडऩे वाली एक्सप्रेस-वे है। सड़क फोर या सिक्स लेन की होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत खेत-खलिहान से होती हुई सीधी सड़क बनाई जाएगी। निर्माण में सुरक्षित वन को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। इतना ही नहीं अतिक्रमण या संरचना हटाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है: पदाधिकारी

चतरा के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो ने कहा कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। जिले के 68 गांव से होकर एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से संबंधित गांवों का सत्यापन कर 3 (ए) की रिपोर्ट मांगी गई है। संबंधित अंचलों की रिपोर्ट का निर्देश दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.