Move to Jagran APP

तीन नवंबर को होगा दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव

रांची राज्य की दो विधानसभा सीटों दुमका व बेरमो पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को की गई घोषणा के अनुसार दोनों सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा जबकि दस नवंबर को मतों की गणना होगी। इससे पहले नौ अक्टूबर को दोनों सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 30 Sep 2020 12:56 AM (IST)Updated: Wed, 30 Sep 2020 12:56 AM (IST)
तीन नवंबर को होगा दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव
तीन नवंबर को होगा दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव

रांची : राज्य की दो विधानसभा सीटों दुमका व बेरमो पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को की गई घोषणा के अनुसार, दोनों सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा, जबकि दस नवंबर को मतों की गणना होगी। इससे पहले, नौ अक्टूबर को दोनों सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन शुरू हो जाएगा। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही उन जिलों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जहां दोनों विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह या आंशिक आते हैं।

loksabha election banner

दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 1 जनवरी 2020 तक मतदाता सूची में शामिल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के माध्यम से ही होगा। मतदान में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना से सुरक्षा को लेकर 21 अगस्त को जारी दिशा-निर्देश का पूरी तरह अनुपालन किया जाएगा। इसके तहत कोरोना पॉजिटिव मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उनके लिए अंतिम एक घंटे का समय निर्धारित रहेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दुमका सीट छोड़ने से यह सीट रिक्त हुई थी। वहीं, राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन से बेरमो सीट रिक्त हुई थी। हेमंत ने दुमका तथा बरहेट दोनों विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था तथा दोनों पर जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने दुमका सीट छोड़ दी। दोनों सीटों में दुमका एसटी के लिए आरक्षित सीट है।

----------------

उपचुनाव के कार्यक्रम :

अधिसूचना जारी होने की तिथि : नौ अक्टूबर

नामांकन की अंतिम तिथि : 16 अक्टूबर

नामांकन पत्रों की जांच की तिथि : 17 अक्टूबर

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि : 19 अक्टूबर

मतदान की तिथि : तीन नवंबर

मतगणना की तिथि : 10 नवंबर

तिथि जिससे पहले उपचुनाव संपन्न करा लेना है : 12 नवंबर

----------------

आनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे प्रत्याशी :

प्रत्याशी अपना नामांकन आनलाइन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन फार्म मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी या जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर आनलाइन उपलब्ध होंगे। हालांकि, आनलाइन नामांकन के बाद उसकी प्रिटिग कॉपी निर्वाची पदाधिकारी के पास निर्धारित अवधि तक जमा करना होगा। उस समय दो व्यक्ति के अंदर जाने की अनुमति होगी। प्रत्याशी अपना शपथ पत्र तथा जमानत राशि भी आनलाइन जमा कर सकेंगे।

---------------

कोरोना से बचाव के लिए इन दिशा-निर्देशों का किया जाएगा पालन :

- प्रचार के लिए घर-घर जाकर पांच लोगों को जनसंपर्क की अनुमति होगी। रोड शो और चुनावी रैली के लिए गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा। चुनाव प्रचार में शारीरिक दूरी के नियमों का सख्ती से अनुपालन करना होगा।

- मतदान केंद्रों पर भीड़-भाड़ न हो, इसके लिए एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1000 मतदाता होंगे।

- मतदान केंद्रों पर मास्क पहना अनिवार्य होगा। शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। ऐसे केंद्रों पर वहां मतदानकर्मी पीपीई किट पहनकर रहेंगे। मतदान के समय मतदाता ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को नहीं छू सकें, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। मतदानकर्मी पारदर्शी प्लास्टिक सीट के पीछे रहेंगे।

- मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही पोलिग बूथ के अंदर जाने दिया जाएगा। तापमान अधिक होने पर अंतिम एक घंटे में मतदान की अनुमति दी जाएगी।

-----------------

दुमका से बसंत सोरेन को प्रत्याशी बनाने का दबाव :

उपचुनाव की घोषणा के साथ ही दोनों विधानसभा सीटों पर प्रमुख दलों द्वारा प्रत्याशी चयनित करने की कवायद भी तेज हो गई है। मंगलवार को दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने बसंत सोरेन को बतौर प्रत्याशी उतारने का आग्रह शीर्ष नेतृत्व से किया है। बसंत सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं और झामुमो की युवा शाखा के केंद्रीय अध्यक्ष हैं। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप जल्द ही प्रत्याशी के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। बेरमो में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा पूर्व में कर दी है।

-------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.