Move to Jagran APP

मार्च 2020 तक सभी ग्राम पंचायत हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा से होंगे लैस Ranchi News

केंद्र सरकार के भारतनेट योजना के तहत राज्य में अब तक 2670 ग्राम पंचायतों को फाइबर केबल से जोड़ा जा चुका है। वहीं मार्च 2020 तक सभी पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।

By Edited By: Published: Wed, 11 Sep 2019 05:31 AM (IST)Updated: Wed, 11 Sep 2019 10:23 AM (IST)
मार्च 2020 तक सभी ग्राम पंचायत हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा से होंगे लैस Ranchi News
मार्च 2020 तक सभी ग्राम पंचायत हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा से होंगे लैस Ranchi News

रांची, [विक्रम गिरी]। केंद्र सरकार के भारतनेट योजना के तहत राज्य में अब तक 2670 ग्राम पंचायतों को फाइबर केबल से जोड़ा जा चुका है। वहीं मार्च 2020 तक सभी पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) द्वारा पहले चरण में 13 जिलों में फाइबर केबल बिछाया जा चुका है। बाकि 11 जिलों में फाइबर केबल बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है। केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य इंटरनेट की उपलब्धता के जरिए ई-गवर्नेस को बढ़ाना है। जिसके लिए 750 करोड़ की लागत से काम किया जा रहा है।

loksabha election banner

जहां पहले चरण में बीबीएनएल द्वारा बिछाए गए फाइबर केबलों में अधिकतम 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। वहीं दूसरे चरण में बिछाए जा रहे है फाइबर केबल्स के जरिए एक हजार एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। 2209 पंचायतों में पूरी हुई इंटरनेट टेस्टिंग 2670 में से 2209 पंचायतों में इंटरनेट की टेस्टिंग की जा चुकी है। इसके अलावा 596 पंचायत भवन में भी सेवा चालू कर दी गई है। हालांकि फिलहाल इन पंचायत भवनों में बीएसएनएल से 1 साल के लिए कनेक्शन लिया गया है।

रामगढ़ बोकारो में शुरू हुई सेवा
अभी रामगढ़ और बोकारो जिले के लगभग 268 ग्राम पंचायतों में लोग मुफ्त वाईफाई सेवा का लाभ उठा रहे हैं। इनमें इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 35 हजार है। इन 13 जिलों में बिछाया जा चुका है फाइबर केबल रांची, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, धनबाद, देवघर, साहिबगंज, रामगढ़, पलामू, लोहरदगा, लातेहार, ईस्ट सिंहभूम व गिरिडीह जिले में फाइबर केबल बिछाया जा चुका है। वहीं बाकि 11 जिलों में केबल बिछाने का काम तेजी से चल रहा है।

फाइबर केबल बिछाए जाने के बाग हर ग्राम पंचायत में दो एक्सेस प्वाइंट लगेगा। जिसके 150 मीटर के दायरे में इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल, झारखंड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.