Move to Jagran APP

सावधान ! रांची में ATM बदल रुपये उड़ाने वाला गिरोह फिर हुआ सक्रिय, निशाने पर बुजुर्ग व महिलाएं

रांची में मदद के नाम पर एटीएम बदलकर खातों से रुपये उड़ाने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। रांची के ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले वैसे लोग इस गिरोह के ज्यादा शिकार बन रहे हैं। जो एटीएम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं।

By Vikram GiriEdited By: Published: Thu, 01 Apr 2021 01:08 PM (IST)Updated: Thu, 01 Apr 2021 01:08 PM (IST)
सावधान ! रांची में ATM बदल रुपये उड़ाने वाला गिरोह फिर हुआ सक्रिय, निशाने पर बुजुर्ग व महिलाएं
सावधान ! रांची में ATM बदल रुपये उड़ाने वाला गिरोह फिर हुआ सक्रिय। जागरण

रांची, जासं । रांची में मदद के नाम पर एटीएम बदलकर खातों से रुपये उड़ाने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। रांची के ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले वैसे आम लोग इस गिरोह के ज्यादा शिकार बन रहे हैं। जो एटीएम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं। बुजुर्ग और महिलाएं निशाने पर रहते।

loksabha election banner

इन अपराधियों से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरी है। चूंकि अपराधी बड़े ही चालाकी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकाल लेते हैं। मदद करने का नाम पर एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी देख लेते है। हाल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इधर बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस एक बार फिर जांच में जुट गई है। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रडार पर रखा है।

बिना सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम रहते निशाने पर

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अपराधी ऐसे एटीएम  को निशाना बनाते हैं, जहां सिक्युरिटी गार्ड नहीं होता। सबसे पहले साइबर अपराधी एटीएम मशीन के कुछ बटन को निष्क्रिय कर देते हैं। इसके बाद ग्राहक आने का इंतजार करते हैं।वे एटीएम  के पास मंडराते रहते हैं। इसी बीच पैसे निकालने के लिए कोई शख्स मशीन में अपना कार्ड डालता, लेकिन बटन निष्क्रिय होने के कारण राशि नहीं निकल पाती।इस बीच ठग मदद करने के बहाने एटीएम में आता है और मशीन में दोबारा कार्ड डालकर पैसे निकाल देने का भरोसा देता है।

पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी पूछ लेता है। इसके बाद ग्राहक के बताए अनुसार राशि एटीएम से निकाल  करके दे देता है। इस बीच बड़ी चालाकी से उसका एटीएम कार्ड दूसरे कार्ड से बदल देता है।  साइबर ठग अपने पास वैसे एटीएम कार्ड ही रखते हैं जो पैसे निकालने वाले का होता है। ऐसे में एटीएम बदलने के बाद भी लोगों को यह पता नहीं चलता कि उनका एटीएम बदल दिया गया है बाद में दूसरे शहर या फिर कहीं दूर जाकर उनके एटीएम से पैसे ठग निकाल लेते हैं। हाल के दिनों  रांची के बेड़ो , तुपुदाना और इटकी से कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें एटीएम बदलकर पैसे उड़ा लिए गए।

बुजुर्ग का एटीएम बदल निकाल लिए 3.89 लाख

रांची के तुपुदाना ओपी इलाके में बीते शनिवार एटीएम बदलकर फ्रॉड करने का मामला सामने आया था।इस बार भी एटीएम में पैसे निकालने के दौरान मदद के नाम पर एटीएम बदला गया। इसके बाद 3.89 लाख रुपये की निकासी कर ली गई। इसे लेकर तुपुदाना ओपी और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। एफआइआर हुलहुंडू निवासी अटल तिर्की की ओर से दर्ज कराई गई है।

जिसमें बताया गया है कि उनके पिता जिलोस तिर्की बीते चार फरवरी को तुपुदाना स्थित एटीएम में रुपये निकासी करने गए थे। इस दौरान फ्रॉड ने मदद के नाम पर उनका एटीएम बदल लिया। इसके बाद जिलोस तिर्की अपने घर चले गए। 17 फरवरी अपने खाते से रुपये निकालने बैंक गए तो पता चला कि पूरा खाता साफ हो चुका है। उनके खाते से 3.89 लाख रुपये उड़ा लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस का ध्यान हटते ही लग जाते अपराध में

दरअसल एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेहद शातिर है , रांची के बेड़ो और इटकी इलाके में पुलिस ने दबिश देकर जनवरी महीने में इस गिरोह के आठ सदस्यों को धर दबोचा था। एक साथ आठ गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद बाकी बचे गिरोह के सदस्य दो-तीन महीने के लिए भूमिगत हो जाते हैं। जैसे ही पुलिस का ध्यान इनकी तरफ से हट जाता है यह दोबारा लोगों को निशाना बनाना शुरू कर देते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.