JAC 8th-9th Class Exam: 21-22 JAN को जैक नौवीं की परीक्षा, 24 को होगी आठवीं की परीक्षा
Jharkhand. नौंवी में 4 लाख 22 हजार और आठवीं बोर्ड में 5 लाख 14 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। जैक ने वेबसाइट पर जारी किया प्रवेशपत्र।

रांची, जासं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा 22 व 23 जनवरी को और आठवीं बोर्ड की परीक्षा 24 जनवरी को होनी है। नौवीं की परीक्षा में राज्यभर से 4,22,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसके लिए 942 सेंटर बनाए गए हैं। रांची में 87 सेंटर पर करीब 35 हजार परीक्षार्थी होंगे। वहीं आठवीं बोर्ड में राज्यभर से 5,14,430 छात्र-छात्राएं 2200 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। जैक की परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है।
वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेशपत्र
कक्षा नौंवी की परीक्षा के लिए जैक ने बुधवार को वेबसाइट जैक.झारखंड.जीओभी.इन पर प्रवेशपत्र जारी कर दिया है। संबंधित स्कूल के प्राचार्य वेबसाइट से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को देंगे। इससे पहले आठवीं बोर्ड के लिए प्रवेशपत्र जारी किया जा चुका है।
प्रत्येक विषय से 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न
कक्षा नौवीं की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा 9:45 से 1 बजे और दूसरी पाली की 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी। 21 जनवरी को पहली पाली में पेपर वन के तहत हिंदी ए, बी एवं अंग्रेजी की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में पेपर टू के तहत गणित व साइंस की परीक्षा होगी। 22 जनवरी को प्रथम पाली में पेपर तीन के तहत सोशल साइंस एवं किसी एक अन्य लैंग्वेज पेपर की परीक्षा होगी। प्रत्येक विषय से 40 अंकों की बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर लिया जाएगा।
आठवीं कक्षा की परीक्षा
आठवीं की परीक्षा 300 अंकों की होगी
2200 केंद्रों पर आठवीं कक्षा की होगी परीक्षा
हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
एक प्रश्न के लिए 2.50 अंक होंगे। इस तरह कुल अंक 250 हुए। इसके बाद अतिरिक्त विषय की भी परीक्षा होगी। इसमें एक-एक अंक के 50 प्रश्न होंगे।
100 अंक विद्यालय द्वारा छात्रों के मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे।
Edited By Sujeet Kumar Suman