जागरण संवाददाता, रांची : उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुती कमेटी (टीपीसी) के नाम पर बीते 24 फरवरी को पंडरा के व्यवसायी आशीष गुप्ता को बुधवार की शाम फिर कॉल किया। कॉल करने वाले ने फिर 20 लाख की रंगदारी की मांग की और बोला कि तुम्हारा तीन दिनों का मोहलत समाप्त हो गया है। पैसे नहीं दिए तो जान से मारे जाओगे। तुम्हें एक नोटिस भेजूंगा। उसमें बताया जाएगा, कैसे और कहां पैसे भेजना है। रंगदारी मांगने वाले ने यह भी कहा कि तुम खूब मीडियाबाजी करवा रहे हो, पुलिस को भी लगा दिया है। यह महंगा पड़ेगा। कॉलर ने इसबार दूसरे नंबर से कॉल किया। इस बार 9570503163 से कॉल किया गया था। कॉल करने के बाद व्यवसायी ने इसकी जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता को दी। एसएसपी इस नंबर का भी पता लगाने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि बीते 24 फरवरी को अपराधी ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के नाम पर कॉल कर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद पंडरा थाने में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस का दावा है कि संबंधित अपराधी को ट्रेस कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी बाकी है।
गुम हुई फोन से मांगी थी रंगदारी :
पुलिस की जांच में पता चला था कि आशी गुप्ता को गुम हुई फोन से रंगदारी मांगी गई थी। रातू में रहने वाले प्रसिद्ध कुमार नाम के युवक का फोन नौ फरवरी को गुम हो गया था। उसी फोन का इस्तेमाल किया गया था। फोन नंबर गुम होने पर रातू थाने में दस फरवरी को सनहा भी दर्ज करवाया था।
रांची में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!