सक्रियता के साथ किया सूर्य नमस्कार
संवाद सहयोगी रामगढ़ आजादी के अमृत महोत्सव पर शनिवार को रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मं

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : आजादी के अमृत महोत्सव पर शनिवार को रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर के समिति के अधिकारी एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने पूरे एवं उत्साह के साथ सूर्य नमस्कार किया। वही छात्र-छात्राओं, अभिभावकगण अपने-अपने घर पर सूर्य नमस्कार किया। भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विद्यालय परिवार पूर्ण सकारात्मक भाव से सक्रियता के साथ सूर्य नमस्कार किया। यह कार्यक्रम 16 जनवरी से प्रारंभ हुआ जो कि आगामी 23 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन चलेगा। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने कहा कि सूर्य नमस्कार करने से शरीर निरोग होता है। साथ ही साथ बल बुद्धि का भी संचार होता है। कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना बहुत जरूरी है और इसके लिए सूर्य नमस्कार बेहतर विकल्प है। सूर्य नमस्कार एवं योग करने से आध्यात्मिक पक्ष मजबूत होता है। सकारात्मक भाव जागृत होते हैं। मौके पर शारीरिक शिक्षक भोला नाथ घोष ने कहा नियमित योग करने से मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। नियमित रूप से सूर्य नमस्कार के साथ योग एवं प्राणायाम करेंगे तो बीमार होने की संभावना कम होती है साथ ही कोरोना पर भी विजय प्राप्त कर सकेंगे। इधर विद्यालय के 15 से 18 वर्ष के बच्चों ने टीका दिया गया। प्रबंध कारिणी समिति के सचिव शंकरलाल अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा की ²ष्टि से टीका लगाना अनिवार्य है। तीसरी लहर को सरलता और सहजता में ना लें खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। प्रधानाचार्य ने मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।
--------
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार राय, कन्हैया कुमार, दिनेश महतो, कुमकुम झा, रेणु शाह, श्रीकांत द्विवेदी, संगीता मिश्रा, महेश्वर महतो, लक्ष्मण महतो, गौरीशंकर अग्रवाल ,अमित बर्मन, नीता सहाय, जयदेव पंडित, मनोज कुमार, सुनील कुमार, योगेंद्र प्रसाद सिंह, अभिषेक कुमार, अंजू कुमारी, अमर लाल महतो, रवि खंडेलवाल, नागेश्वर साव, पद्मावती सिंह, दीपक कुमार, निकिता शर्मा आदि मौजूद थे।
Edited By Jagran