Move to Jagran APP

गिद्दी वाशरी बचाने को ले होगा चरणबद्ध आंदोलन

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) संयुक्त मोर्चा अरगडा एरिया की बैठक सोमवार को गिद्दी दुर्गा मंडप प्र।

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Sep 2020 07:19 PM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 05:11 AM (IST)
गिद्दी वाशरी बचाने को ले होगा चरणबद्ध आंदोलन
गिद्दी वाशरी बचाने को ले होगा चरणबद्ध आंदोलन

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : संयुक्त मोर्चा अरगडा एरिया की बैठक सोमवार को गिद्दी दुर्गा मंडप प्रांगण में हुई। इसमें सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, स्वामी अग्निवेश व रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव लाकर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद द्वारा गिद्दी वाशरी को बंद करने की बयान को मजदूर विरोधी व गैर टैक्निकल बताते हुए कड़े शब्दों में निदा किया गया। साथ ही 23 सितंबर को सभी परियोजना में सरकार के मजदूर विरोधी नीति के विरोध में विरोध दिवस मनाने व कोल इंडिया द्वारा रैयतों के जमीन के बदले नौकरी नहीं देने के फैसले का भी विरोध करने का निर्णय लिया गया। बैठक में गिद्दी वाशरी को बचाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर प्रक्षेत्र के सभी परियोजना में मजदूरों के बीच जागकर पिट मीटिग करना तय हुआ। इसी को ले आज गिद्दी वाशरी में पिट मीटिग कर सीसीएल सीएमडी का पुतला दहने करने, 16 को सिरका परियोजना में पिट मीटिग, 20 को गिद्दी सी, 21 को गिद्दी और 23 को जीएम आफिस में प्रदर्शन के बाद सीसीएल सीएमडी का पुतला दहन करने की बात कही गई। बैठक की अध्यक्षता मिथलेश सिंह ने किया। मौके पर बैजनाथमिस्त्री, कन्हैया सिंह, धनेश्वर तुरी, अरुण कुमार सिंह, जन्मेजय सिंह, गौत्तम बनर्जी, अखिलेश सिंह, प्रदीप अखौरी, प्रदीप रजक, शशिभुषण सिंह, हरिवंश सिंह, चंदन सिंह, कुवरलाल विश्वकर्मा, जनक राम, मुसरत अली, बदरूल होदा, विनोद सिंह, सुशील सिन्हा, मुस्तफा खान, जगदीशचंद्र बेदिया आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.