Move to Jagran APP

पंचमुखी हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा को ले निकली भव्य कलश यात्रा

बड़का चुंबा पंचायत अंतर्गत पारबागी में यज्ञ समिति पारबागी द्वारा श्रीश्री 108 पंचमुखी हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को जल यात्रा सह कलश यात्रा के साथ हुआ।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 09:17 PM (IST)Updated: Wed, 19 Feb 2020 06:22 AM (IST)
पंचमुखी हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा को ले निकली भव्य कलश यात्रा

गिद्दी (रामगढ़) : बड़का चुंबा पंचायत अंतर्गत पारबागी में यज्ञ समिति पारबागी द्वारा श्रीश्री 108 पंचमुखी हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को जल यात्रा सह कलश यात्रा के साथ हुआ। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ पारबागी हनुमान मंदिर स्थित यज्ञ मंडप से 301 महिलाएं कलश यात्रा लेकर निकली। जो बड़का चुंबा व उचरिगा के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए शिव मंदिर उवरिगा नाला पहुंची। जहां यज्ञाचार्य शंकर पांडेय (चुंबा), आचार्य शुभम पांडेय (वाराणसी), पलटन शास्त्री, सहायक सुनील पांडेय, अरुण पांडेय, संतोष पांडेय ने मुख्य यजमान अवधेश साव पत्नी लीलावती देवी, दिनेश्वर ठाकुर पत्नी आशा देवी, सुखदेव ठाकुर पत्नी पार्वती देवी, रमेश गुप्ता पत्नी गीता देवी, उमेश गुप्ता पत्नी मंजू देवी, वकील ठाकुर पत्नी वीणा देवी, लखन साव पत्नी प्रियंका देवी, सफी बैठा पत्नी गंगोत्री देवी, रोहित साव पत्नी जसवा देवी, ज्ञानी बैठा पत्नी बबीता देवी, कौलेश्वर ठाकुर कांति देवी, छविनाथ गुप्ता पत्नी तिलेश्वरी देवी को विधि विधान से पूजा अर्चना कराया। इसके बाद महिलाएं जल लेकर छोटका चुंबा, मंझला चुंबा होते हुए करीब सात किमी की दूरी तयकर यज्ञ मंडप में पहुंची। जहां यज्ञाचार्य ने कलश स्थापित कर पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश, जलाधिवास की पूजन कराया। इस दौरान हर-हर महादेव, पवनपुत्र हनुमान की जय, जय श्रीराम आदि जयकारों से क्षेत्र गुंजयमान हो गया। इसके पूर्व जलयात्रा सह कलश यात्रा में बतौर अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल शामिल हुए। मौके पर मांडू विधायक जेपी पटेल ने कहा कि यज्ञ में हमारा बुद्धि पवित्र होता है और शत-प्रतिशत फल की प्राप्ति होती है। कहा कि यज्ञ का अपना एक विशेष महत्व है। हनुमान के शरन में जाने वाले भक्त कभी भटक नहीं सकते हैं। इस दौरान बड़का चुंबा बरगांछ के पास उचरिगा शिव मंदिर समिति के फुलचंद महतो, चंद्रदेव महतो, बहादुर प्रजापति, छोटेलाल, डा. गुलटन आदि ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शीलतजल की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावे अन्य कई जगहों पर शीतलजल की व्यवस्था की गई थी। वहीं देर शाम आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही प्रवचन का आयोजन किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष अनिल सोनी, सचिव पिटू गुप्ता, कोषाध्यक्ष कौलेश्वर प्रजापति, राजेंद्र कुशवाहा उर्फ राजू, संतोष मोदी, जोगेंद्र रजक, मनोज महतो, तोकेश सिंह, निरंजन महतो, हरि महतो, सर्वेश सिंह, सुनील मिश्रा, प्रभात बेलथरिया, पुरनजय मिश्रा, ललन शर्मा, विक्रम महतो, लक्ष्मण सोनी, प्रकाश साव, अरविद प्रसाद गुप्ता, कमलेश कुमार, रामसेवक ठाकुर, बैजनाथ बैठा, देवानंद ठाकुर, रामानंद सोनी, नरेश ठाकुर, विक्की ठाकुर, टिकू गुप्ता, जितेश गुप्ता, विशाल, राहुल, बृजकिशोर रजक, प्रकाश, विष्णु, मुकेश, विशाल, सुरज, पिटू, अनिल बैठा, संतोष रजक, रंधीर शर्मा, राजकुमार ठाकुर, विकास महतो, किशोर सोनी, सतीश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, नंदन कुमार समेत सैकड़ों महिला-पुरूष व बच्चें उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.