Move to Jagran APP

पर्यटकों को आकर्षित कर रहा पलानी गांव का कोचा झरना

राजीव रंजन पतरातू थर्मल(रामगढ़) टाका-टुकू पहाड़-पर्वत वन-पतरा नदी-झरना प्रकृति की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Sep 2020 06:51 PM (IST)Updated: Tue, 08 Sep 2020 06:20 AM (IST)
पर्यटकों को आकर्षित कर रहा पलानी गांव का कोचा झरना
पर्यटकों को आकर्षित कर रहा पलानी गांव का कोचा झरना

राजीव रंजन, पतरातू थर्मल(रामगढ़): टाका-टुकू, पहाड़-पर्वत, वन-पतरा, नदी-झरना प्रकृति की अनुपम क्षटा बिखेरे झारखंड प्रदेश आज पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुका है। इसी झारखंड प्रदेश के नवनिर्मित रामगढ़ जिले का पतरातू क्षेत्र आज पर्यटकों को अपने अलौकिक सौंदर्य से आकर्षित कर रहा है। पीटीपीएस पावर प्लांट निर्माण के साथ ही 2727 एकड़ में बनाया गया पतरातू डैम तीन ओर की पहाड़ियों से घिरा अपने निर्मल व नीले जल से पूरे जिले के सर्वाधिक आबादी की प्यास बुझाता आ रहा है। झारखंड सरकार द्वारा पतरातू डैम पर पर्यटकों के बढ़ते आकर्षण को देखते हुए यहां पर्यटन विकास योजना के तहत इस डैम की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिया गया है। इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बीते लगभग छह माह से पतरातू लेक रिसॉर्ट बंद होने के कारण सरकारी राजस्व के नुकसान के साथ-साथ इस लेक रिसॉर्ट के जरिए जीविकोपार्जन करने वाले पारंपरिक नाविक, ठेले-खोमचे वाले, खिलौने वाले सभी के सामने भुखमरी की स्थिति उपन्न हो गई है। परंतु वहीं दूसरी तरफ पतरातू प्रखंड के तालाटांड पंचायत के पलानी गांव स्थित फुलवार कोचा जलप्रपात सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में आ गया। आए दिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फुलवार कोचा जाकर झरने का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। हालांकि झरना तक जाने के लिए लोगों को पैदल काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लेक रिसॉर्ट जल्द खुलने के आसार

loksabha election banner

लॉकडाउन के कारण बंद किए गए पतरातू लेक रिसॉर्ट के जल्द खुलने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि लेक रिसॉर्ट का संचालन कर रहे झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा जबतक कोई स्पष्ट गाइड लाइन जारी नहीं की जाती है। तब तक लेक रिसॉर्ट को नहीं खोला जा सकता। हालांकि लेक रिसॉर्ट में बने सरोवर विहार होटल एंड रेस्टोरेंट को राज्य के पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इसकी ऑनलाईन बुकिग की जा रही है। हालांकि रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पतरातू डैम पहुंचकर डैम के कटूआ कोचा क्षेत्र में जाकर पिकनिक व नौका विहार का भरूपर आनंद उठा रहे है। साथ ही साथ बीते 17 अगस्त से डैम के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए डैम के एक फाटक को खोल कर रखा गया है। जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.