संवाद सहयोगी, रामगढ़ : विधायक ममता देवी ने राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से शनिवार को मुलाकात कर उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्हें पत्र सौंप विधायक ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला, दुलमी, चितरपुर, रामगढ़ प्रखंड के अधिकांश लोगों की जीविका का एकमात्र साधन कृषि है। इन क्षेत्रों में विभिन्न साग, सब्जियों का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है, परंतु इनके पैदावार के समुचित भंडारा के अभाव में किसानों को साग, सब्जी का उचित मूल्य मिल नही पाता है। कहा कि गोला डेली मार्केट में एक कोल्ड स्टोर का निर्माण किया जाए। साथ ही वर्ष 2018 में सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित होने के बावजूद अभी तक किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाया है। इस विषय पर जांच कर जल्द ही किसानों को बीमा का लाभ दिया जाए। प्रखंडों से अनुदान में मिलने वाली फसल चना, मटर और हार धान, गेहूं आदि पर्याप्त मात्रा में एवं समय से किसानों को दिया जाए ताकि जनप्रतिनिधियों को निगरानी में या वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। साथी फैक्स द्वारा वितरित किए जाने वाला धान बीज एवं कीटनाशक पर्याप्त मात्रा में तथा समय से जल परियों की निगरानी के साथ किसानों के बीच इसका वितरण करना सुनिश्चित किया जाए।
रामगढ़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO