Move to Jagran APP

सिकनी में हुई पत्थरबाजी मामले में 20 को जेल

संवाद सूत्र चितरपुर/दुलमी(रामगढ़) रामनवमी जुलूस के दौरान सिकनी गांव में हुए दो समुदाय के बीच झड़प के बाद लगे धारा 144 के बाद गांव का माहौल पूरी तरह से शांत दिखा। गांव के अधिकांश दुकानें बंद दिखी। वही सभी घरों के दरवाजे सटे दिखे। सिकनी गांव के विभिन्न टोलो में झारखण्ड पुलिस के जवान तैनात पाए गए। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। रामगढ़ एसडीपीओ आरपी किशोर रजरप्पा पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान स्वयं गांव का भ्रमण कर हर एक स्थिति से अवगत हो रहे थे। ताकि किसी तरह की चूक न हो जाय।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 08:57 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2019 08:57 PM (IST)
सिकनी में हुई पत्थरबाजी मामले में 20 को जेल
सिकनी में हुई पत्थरबाजी मामले में 20 को जेल

चितरपुर/दुलमी (रामगढ़) : रामनवमी जुलूस के दौरान सिकनी गांव में हुई दो समुदायों के बीच झड़प के बाद धारा 144 लगने के बाद गांव का माहौल पूरी तरह से शांत दिखा। गांव के अधिकांश दुकानें बंद दिखी। वही सभी घरों के दरवाजे सटे दिखे।  सिकनी गांव के विभिन्न टोलो में झारखंड पुलिस के जवान तैनात पाए गए। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।  रामगढ़ एसडीपीओ आरपी किशोर, रजरप्पा पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान स्वयं गांव का भ्रमण कर हर एक स्थिति से अवगत हो रहे थे। ताकि किसी तरह की चूक न हो जाय। एसडीपीओ ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नही बरती जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता हैं तो उससे प्रशासन सख्ती से पेश आएगी। मजिस्ट्रेट के तौर पर दुलमी बीडीओ जयाशंखी मुर्मू, चितरपुर बीडीओ हुल्लास महतो, सीओ कुँवर सिंह पहान, रजरप्पा थाना एएसआई मालती कुमारी पुलिस जवान के साथ घटना को लेकर नप्रवि हरिजन तोला में बैठने के बाद सिकनी में गश्ती करते रहे। इधर, उउवि  सिकनी में पत्थरबाजी की सूचना मिली। जिसपर तत्काल एसडीपीओ आरपी किशोर, रजरप्पा थाना प्रभारी कमलेश पासवान, सिकनी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस जवान के साथ पहुंचे। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य जयनारायण सिंह ने बताया कि स्कूल में अचानक लगभग 11 बजे से चारों तरफ से पत्थर और ईंट फेंका जा रहा था। इससे पूर्व बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी। सभी स्कूल शिक्षक क्लास रूम में घुस गए कुछ देर बाद पत्थरबाजी बंद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को स्कूल परिसर में पत्थर और ईंट के टुकड़े भी मिले। इसके बाद पुलिस जवानों ने आसपास जांच की। लेकिन कही कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस जवानों को लेकर पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट ने पूरे सिकनी गांव का दौरा वाहनों में किया। 

loksabha election banner

------

पुलिस की करवाई हुई तेज, गांव छोड़ भाग रहे लोग

रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों में हुए झड़प के बाद रजरप्पा पुलिस दोषी लोगों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही हैं। बीती रात पुलिस ने सिकनी से दो लोगों की गिरफ्तारी की थी। जिसके बाद से कई युवक गांव छोड़कर भाग रहे है। ताकि वे सब पुलिस की गिरफ्तारी का हिस्सा न बन सके। पर पुलिस गिरफ्तारी की करवाई पूरी तरह तेज कर दी  है। दोषियों को चिह्नित कर उनके घरों से उन्हें पकड़ा जा रहा है।

----

घर में ही मजिस्ट्रेट ने बीमार महिला की करवाई जांच

नप्रवि हरिजनटोला में धारा 144 को लेकर छावनी बनाया गया है। जहां 24 घंटे पुलिस जवान मजिस्ट्रेट के साथ तैनात रहते हैं। सोमवार की सुबह करीब दस बजे सिकनी के हरिजनटोला से ही एक महिला शनिचरिया देवी (55 वर्ष) पड़ोसी महिलाओं के साथ घर से निकली। जिसे देख सीओ कुंवर सिंह पहान और दुलमी बीडीओ जयाशंखी मुर्मू ने जानकारी ली। बताया गया कि महिला की तबियत खराब है। जिसके बाद उस महिला को घर मे ही जांच एएनएम तनुजा कुमारी, सुमिता किरो ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.