Move to Jagran APP

पलामू में बदलाव की बयार, नए चेहरों पर जनता ने जताया भरोसा

पलामू में पंचायत चुनाव की मतगणना

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 May 2022 07:18 PM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 07:18 PM (IST)
पलामू में बदलाव की बयार, नए चेहरों पर जनता ने जताया भरोसा
पलामू में बदलाव की बयार, नए चेहरों पर जनता ने जताया भरोसा

पलामू में बदलाव की बयार, नए चेहरों पर जनता ने जताया भरोसा

loksabha election banner

लीड------------------

हुसैनाबाद, ऊंटारी रोड, मोहम्मदगंज, पीपरा, हरिहरगंज, हैदरनगर प्रखंड में मतगणना जारी

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर ( पलामू): पंचायत चुनाव परिणाम में पलामू में बदलाव की बयार चली। जनता पुराने चेहरों को खारिज करते हुए नए पर विश्वास जता रही है। यह बात प्रथम चरण में मतदान के बाद मतगणना के दौरान सामने आ रहे परिणाम से साफ हो गई है। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में पलामू के ऊंटारी रोड, मोहम्मदगंज, पीपरा, हरिहरगंज, हैदरनगर और हुसैनाबाद प्रखंड की 62 पंचायतों में 14 मई को मतदान हुआ था। मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हुई। मतगणना का पूरा परिणाम बुधवार सुबह तक आएगा। अब तक जो परिणाम सामने आए हैं उनमें 99 प्रतिशत नए चेहरों को ही सफलता मिली है। पलामू के छतरपुर अनमंडल मुख्यालय में हरिहरगंज और पीपरा प्रखंड की मतगणना चल रही है। हरिहरगंज की सेमरवार पंचायत से जितेंद्र पासवान मुखिया निर्वाचित हुए हैं। पासवान को 782 मत मिले। जबकि निवर्तमान मुखिया सुनील भुइयां को 750 मत से संतोष करना पड़ा। जनता ने सुनीला को दूसरी बार मौका नहीं दिया। इसी तरह कूलहिया पंचायत से मुखिया के लिए नीतू कुमारी निर्वाचित हुई हैं। नीतू कुमारी को 1663 तथा निर्वतमान मुखिया मथुरा रजक की बहू मुनी देवी को मात्र 673 वोट मिले। कटैया पंचायत से निवर्तमान मुखिया अनिल सिंह की पत्नी फूलकुमारी देवी मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुई हैं। फूलकुमारी देवी को 1313 जबकि दूसरे स्थान पर मनीष सिंह की पत्नी श्वेता सिंह को 829 मत प्राप्त हुए। पिपरा प्रखंड की सरैया पंचायत से मुखिया पद पर प्रियंका कुमारी विजयी रही। प्रियंका कुमारी को 1497 जबकि दूसरे नंबर पर निवर्तमान मुखिया मुखिया मीना देवी को 1291 मत प्राप्त हुआ। तेंदुई से मुखिया पद पर उषा देवी विजेता घोषित हुई है । उन्हें 1221 वोट जबकि निवर्तमान मुखिया गीता देवी को 1096 वोट मिला है। मधुबाना पंचायत से मुखिया पद पर राजेश राजवंशी विजयी घोषित किए गए हैं। उन्हें 766 जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र कुमार पासवान को 664 मत मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.