Move to Jagran APP

पुलिस पर नक्सलियों का हमला, तीन गिरफ्तार

लीड---------- तीन भरठुआ बंदूक व अन्य सामान बरामद रामगढ़ थाने में हुई घटना फोटो 27 ड

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 07:26 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:26 PM (IST)
पुलिस पर नक्सलियों का हमला, तीन गिरफ्तार
पुलिस पर नक्सलियों का हमला, तीन गिरफ्तार

लीड----------

loksabha election banner

तीन भरठुआ बंदूक व अन्य सामान बरामद, रामगढ़ थाने में हुई घटना फोटो 27 डालपी 16

कैप्शन: जानकारी देते एसपी

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुसरमू जंगलों में बुधवार की रात सर्च अभियान में निकले पुलिस दल पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। पुलिस दल ने भी मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिग की। इससे घबरा कर नक्सलियों का दल गोली चलाते हुए सुदूर क्षेत्र ओर भागने लगा। रात के अंधेरे में ही पुलिस खदेड़ कर टीएसपीसी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये नक्सलियों में पांकी थाना क्षेत्र के हेडम निवासी नन्हका यादव उर्फ नन्हक यादव(35) पिता संघर यादव व कैला यादव उर्फ कैला उर्फ संदीप यादव(26) पिता भागी यादव व चतरा जिले के लावालौंग के रामपुरा गांव निवासी मदन यादव(40) पिता रघुनदन यादव शामिल हैं। यह जानकारी पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरूवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी है। बताया कि प्रतिरोध सप्ताह के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सूचना मिली कि टीपीसी अभय यादव का दस्ता मुसरमू क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुआ है। सूचना के बाद रात करीब 11 बजे सदर एसडीपीओ के. विजयशंकर के नेतृत्व में रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय के साथ पुलिस की टीम ने नुतुर जंगल क्षेत्र में छापामारी की। इस दौरान रात करीब 12 से एक बजे के बीच नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोली चलाई। पुलिस ने भी जवाबी पांच चक्र गोलियां चलाई। दोनों ओर से 10 से 12 च्रक फायरिग हुई। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भागने लगे। टीम के सदस्यों ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दौड़ा कर तीन नक्सलियों को दबोच लिया। इनके पास से पुलिस ने तीन भरठुआ बंदूक, 155 पीस छर्रा, पोलथिन में पैक लोहे के छोटे टुकड़े, डिब्बा में बंद बारूद व गंधक, चार पिठु बैग, पांच फीट का एक प्लास्टीक तथा खाना बनानेवाला बर्तन व कपड़ा बरामद किया है।उन्होंने बताया कि आठ से दस की संख्या में अभय यादव का दस्ता सक्रिय था। पुलिस फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बाक्स: गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध कई मामले हैं दर्ज

मेदिनीनगर: रामगढ़ से गिरफतार नन्हका यादव के विरूद्ध पांकी थाना में छह व कैला यादव के विरूद्ध पांकी व हेरहंज थाना में कुल 11 मामले दर्ज है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पूर्व में टीएसपीसी के एरिया कमांडर विकास यादव के साथ कार्यरत थे। इसी दस्ता के सदस्यों के द्वारा वर्ष 2012 से 2018 में लेवी नहीं देने के कारण मारपीट, ठेकेदारो को डराना-धमकाना, आगजनी व डकैती करना, निर्माण कार्यवाले जगहों पर गोली चलाने जैसे कई जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था। पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीड़ी पत्ता खलिहान में आग लगाने की घटना को अंजाम देने के कारण उन्हें जेल भेजा गया था। जेल में ही टीपीसी के एरिया कमांडर रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुसरमु निवासी अभय उर्फ सकेन्द्र यादव उनकी मुलाकात हुई। पैसा का लालच देकर उसने उनलोगों को दस्ता से जोड़ लिया था। एसपी ने पुलिस दल को रिर्वाड देने की अनुशंसा की है। छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभातरंजन राय, एएसआईसंजय कुमार, हवलदार चुन्नीलाल महतो, पुलिस जवान चुन्नीलाल महतो, नागेंद्र राम, शशिकांत चंदन, रमचंद्र सिह, बिरेंद्र यादव, रवि चंद्रवंशी, सुनील कुमार यादव, सैप 161 के हवलदार लालबहादुर सिंह, उमेश कुमार यादव, हरेंद्र प्रसाद, जावेद अहमद, रविद्र कुमार सिंह व कालेश्वर महली शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.