Move to Jagran APP

मजदूरों का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

पांकी के जीरो व भंवरदह गांव के रहने वाले थे चार मजदूर दो मनिका के रहने वाले थे फोटो 01 ड

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Jan 2022 07:00 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jan 2022 07:00 PM (IST)
मजदूरों का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
मजदूरों का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

पांकी के जीरो व भंवरदह गांव के रहने वाले थे चार मजदूर, दो मनिका के रहने वाले थे

loksabha election banner

फोटो: 01 डीजीजेएम 07,08 व 10

संवाद सूत्र, पांकी (पलामू) : हरिहरगंज में ट्रक व पिकअप हुई टक्कर में मारे गए छह में चार मजदूरों का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम पांकी प्रखंड के जीरो व भंवरदह गांव पहुंचा। शवों के पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। स्वजनों की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। हर ओर मजदूरों के मौत की चर्चा होती रही। मृतकों में जीरो गांव निवासी 29 वर्षीय कमलेश भुइयां, 18 वर्षीया बालो कुमारी व 16 वर्षीया रीता कुमारी का शव गांव पहुंचा। 20 वर्षीया बसंती कुमारी का शव भवरदह गांव पहुंचा। मृतक की पत्नी सविता देवी व मां की चीखों से हर आदमी की आंखें नम हो गई। मालूम हो कि शुक्रवार की शाम ट्रक व पिकअप में टक्कर होने से छह मजदूरों की मौत हो गई थी। इसमें चार पलामू के पांकी प्रखंड व दो लातेहार जिला के मनिका थाना के बरवाईया गांव के थे। इधर मामले की सूचना मिलते ही पांकी के बीडीओ निर्भय कुमार व थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी गांव पहुंचे। मृतकों के स्वजनों को सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। बीडीओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को तत्काल पांच-पांच हजार नगद आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है। इसके सड़क दुर्घटना में मारे गये आश्रितों को नियमानुसार एक लाख रुपये का सहयोग दिया जाएगा। स्थानीय डीलर से राशन उपलब्ध कराया गया है। बाक्स: कमलेशा के चार बच्चियां हो गईं अनाथ

जीरों गांव निवासी मजदूर कमलेश भुइयां की मौत के बाद उनकी चार पुत्रियां अनाथ हो गई। सिर से पिता का साया उठने के बाद बच्चों की मां व दादी का रोते-रोते बुरा हाल है। इधर बच्चे अब भी इस घटना से अनजान दिखे। चारों बच्चियों में सबसे बड़ी 5 वर्षीया चिता कुमारी, 3 वर्षीया पुष्पा, दो वर्ष की छोटी व एक साल की ममता को समझ में नहीं आ रहा था कि उनके घर में इतनी भीड़ क्यों है। लोग क्यो रो रहे हैं। बाक्स :पलामू के दो गांव से 32 मजदूर धान काटने गए थे बिहार

फोटो : 01 डीजीजेएम 22 कैप्शन : अस्पताल में गांव से आए लोग। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : हरिरहगंज में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत के शनिवार की सुबह तीन शव का मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल व तीन शवों का बिहार के औरंगाबाद सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण हुआ। एंबुलेंस से शवों को गांव तक भेजा गया। मालूम हो कि शुक्रवार शाम हरिहरगंज थाना में सड़क हादसा हुआ था। इसमें छह मजदूरों की मौत हो गई थी। मृतक व घायलों के स्वजन हादसा की जानकारी के बाद मेदिनीनगर आए थे। पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो निवासी कामेश्वर के 22 वर्षीय पुत्र बबलू भुइयां ने बताया कि जीरो और बरवैया गांव के 32 लोग धान काटने के लिए 28 नवंबर को बिहार के औरंगाबाद जिला के ओबरा थानो के सिहउड़ी गांव गए थे। वहां मजदूरी के बदले 9 किलो धान हर दिन मिलता था। वहां से लौट रहे थे कि अचानक हादसा हो गया। गांव के छह लोगों की मौत हो गई। वह भी घायल है। उसका इलाज एमआरएमसीएच में चल रहा है। शुकुल भुइयां की 22 वर्षीया पुत्री बालो कुमारी की भी मौत हुई है। मृतक के भाई अनिल भुइयां ने बताया कि गांव में भूखमरी की स्थिति है। रोजगार के लिए मजदूरी करने गए थे। ठेकेदार ने आश्वासन दिया था कि काम खत्म होने के बाद सुरक्षित गांव तक पहुंचाएगा। लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया है। लालो भुइयां के 29 वर्षीय पुत्र कमलेश भुइयां की भी मौत हो गई है। मृतक के चचेरे भाई सत्येंद्र भुइयां ने बताया कि कमलेश की चार पुत्रियां हैं। परिवार के भरण-पोषण के लिए वह चितित रहता था। धान काट कर कुछ पैसा कमाने की चाह में वह बिहार गया था। लेकिन अब उसका शव वापस आ रहा है। इधर अस्पताल में भी घायल और मृतक के स्वजन बिलखते रहे। बाक्स..मृतक के स्वजन को मिलने पहुंचे विधायक फोटो : 01 डालपी 21 कैप्शन : मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच के अंत्यपरीक्षण कक्ष के समीप मृतक के स्वजन से बातचीत करते बायें पांकी विधायक शशिभूषण मेहता। मेदिनीनगर : हादसा की सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में भर्ती पांकी के जीरो गांव निवासी घायल बबलू भुईंया से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उपस्थित चिकित्सकों को बेहतर इलाज की हिदायत दी। इसके बाद वे अस्पताल के अंत्यपरीक्षण कक्ष पहुंचे। वहां मृतकों के स्वजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि मृतक के स्वजनों को प्रावधान के अनुसार मुआवजा भी मिलेगा। बाक्स: मृतकों के नाम

मेदिनीनगर: पलामू जिला के हरिहरगंज थाना क्षेत्र मेन रोड मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच 98 स्थित मध्य विद्यालय के समीप शुक्रवार की शाम अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप वैन व टक्कर पिकअप पर सवार 6 मजदूरों की की मौत हो गई थी। इसमें तीन मजदूरों की मौत घटना स्थल पर हो गई। तीन ने औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। चार मजदूर घायल है। मृतकों में पलामू जिला के पांकी थाना के जीरो गांव निवासी कालो कुमारी (18 वर्ष), रीता कुमारी (16 वर्ष), कमलेश भुईयां (29 वर्ष)की घटना स्थल पर मौत हो गई। पांकी प्रखंड के भवरदह गांव निवासी बसंती कुमारी (20 वर्ष), लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवइया गांव की नीलम कुमारी (18 वर्ष) व अर्पणा कुमारी (13 वर्ष) की मौत औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई। पिकअप वाहन पर 20 मजदूर सवार थे। घायलों पांकी थाना के जीरो चंदवार गांव के बिजुली भुईयां का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है। दिनेश सिंह, सूरज बिहारी सिंह व विनोद भुईयां का इलाज पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.