बाराटोला में भी जमीन विवाद को लेकर मारपीट
लीड के साथ संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारालोटा में

लीड के साथ
संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारालोटा में जमीनीविवाद को लेकर मारपीट हुई। इसमें अनिल कुमार अंबेडकर ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति थाना में मारपीट करने व जातिसूचक गाली देने से संबंधित शिकायत दर्ज की है। इसमें कहा है कि हर दिन की तरह वे काम करने के लिए वे शुक्रवार को घर से बाहर गए थे। इसी बीच हनुमान नगर निवासी अशोक भारती 40-50 लोगों के साथ उनकी पुस्तैनी जमीन पर आए और जेसीबी से उनकी जमीन की खुदाई कराने लगे। उनके स्वजनों ने फोन कर घटनाक्रम की उन्हें जानकारी दी। वे तत्काल घर पहुंचे। आरोप लगाया कि टीओपी दो के प्रभारी रामजीत सिंह को फोन से घटनाक्रम की जानकारी दी। बावजूद उन्होंने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद वे और उनके स्वजन जमीन पर जाकर जेसीबी मशीन रोकने का प्रयास किया। इस पर भारती ने जातिसूचक गाली देते हुए सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। तारा कुंवर की साड़ी फाड़ दी गई। मारपीट में शशि देवी, मनीषा देवी, आशा देवी, शीला देवी, उषा देवी, गुड्डी देवी, तारा व अभिजीत कुमार आदि को चोटें आई हैं। इन सबका इलाज स्थानीय मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में कराया गया है। उन्होंने थाना प्रभारी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। इधर चोटिल तारा कुवंर ने बताया कि वे लोग पलामू के एसपी से मिलने यहां आए थे। एसपी बाहर निकले हुए हैं। इस लिए भेंट नहीं हुई। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Edited By Jagran