Move to Jagran APP

कनेक्शन लेकर ही पूजा पंडाल में जलाएं बिजली : अधीक्षण अभियंता

मेदिनीनगर दुर्गापूजा पंडाल में बिजली का नियमित कनेक्शन लेकर ही बिजली जलाएं। उक्त बातें बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एससी मिश्रा ने कही।

By JagranEdited By: Published: Sat, 05 Oct 2019 06:06 PM (IST)Updated: Sat, 05 Oct 2019 06:06 PM (IST)
कनेक्शन लेकर ही पूजा पंडाल में जलाएं बिजली : अधीक्षण अभियंता
कनेक्शन लेकर ही पूजा पंडाल में जलाएं बिजली : अधीक्षण अभियंता

संवाद सूत्र, मेदिनीनगर : दुर्गापूजा पंडाल में बिजली का नियमित कनेक्शन लेकर ही बिजली जलाएं। उक्त बातें बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एससी मिश्रा ने कही। वे शनिवार को पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष व सचिव को निर्देश दिया है कि बिजली विभाग से कनेक्शन अवश्य लें। कहा कि पूजा पंडालों एवं सजावटों में उपयोग होने वाले विद्युत संबंधी उपकरणो का संचालन करने को उच्च गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक वायर वायरिग कराएं। साथ ही ज्वाइंट पर इलेक्ट्रिक टेप व एमसीबी का प्रयोग करें।

loksabha election banner

मिश्रा ने निर्देश दिया है कि इलेक्ट्रिक वायरिंग का काम कुशल मिस्त्री से कराएं। विद्युत संबंध न लेकर जनरेटर से विद्युत का उपयोग हो तो इसकी सुरक्षा का सारा इंतजाम पूजा समिति करेगी। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग से बिना विद्युत लिए एलटी लाइन से विद्युत उपयोग किया गया और कोई दुर्घटना घटित हुई तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित पूजा समिति की होगी।

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि विजयादशमी के दिन विसर्जन को लेकर सुरक्षा के ²ष्टिकोण से विद्युत आपूर्ति बंद की जाती है। इसलिए आमलोगों की सुविधा को देखते हुए शाम से पूर्व मूर्ति विसर्जन किया जाए। इससे रात में विद्युत आपूर्ति की जा सके। कार्यपालक अभियंता ने आपातकालीन स्थिति में सभी विद्युत सब स्टेशन व पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर भी जारी किया है। आपातकालीन स्थिति में संपर्क किया जा सकेगा। विद्युत उपकेंद्र, रेड़मा- 8002666011

विद्युत उपकेंद्र, सुदना- 9570049353

विद्युत उपकेंद्र बैरिया -7321032442

विद्युत उपकेंद्र सतबरवा-6200043671

विद्युत उपकेन्द्र सेमरा- 7544910571

विद्युत उपकेन्द्र रेहला- 7070396064

कार्यपालक अभियंता डाल्टनगंज-9431707404

सहायक अभियंता डाल्टनगंज शहरी- 9431707407

सहायक अभियंता डाल्टनगंज ग्रामीण- 9431707408

कनीय अभियंता ग्रामीण-9431707419

कनीय अभियंता बिश्रामपुर-9431707418

कनीय अभियंता चैनपुर-8539896871

कनीय अभियंता शहरी 1-9431707416

कनीय अभियंता शहरी 2-9431707422

कनीय अभियंता शहरी 3-9431707421


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.