अलग-अलग हादसे में दो की मौत, पांच जख्मी
सोमवार की देर रात जानकीनगर और मालीपाड़ा ढलान में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग जख्मी हो गए।

जागरण टीम, पाकुड़ : सोमवार की देर रात जानकीनगर और मालीपाड़ा ढलान में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में मुफस्सिल थाना के गंधाईपुर निवासी 18 वर्षीय जोहीदुर शेख व ट्रक चालक बिहार के बिरनीगढि़या गांव के 52 वर्षीय नागेश्वर ठाकुर है। दोनों के शव को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिज ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे चांचकी गांव निवासी मंसूर शेख कार से घर जा रहा था। टोटो चालक उत्तम दास यात्रियों को लेकर चांदपुर की आ रहा था। इसी दौरान जानकीनगर गांव के समीप कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और टोटो को धक्का मार दिया। इस घटना में टोटो सवार जोहीदुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टोटो चालक उत्तम दास, नया चांदपुर निवासी फिरोज शेख जख्मी हो गया। पुलिस का आरोप है कि कार चालक नशे में गाड़ी चला रहा था। घटना के बाद वह गाड़ी को बीच रास्ते छोड़कर भाग निकला।
अमड़ापाड़ा में सिगारसी-अमड़ापाड़ा पथ पर स्थित मालीपाड़ा ढलान पर सोमवार की रात धान और गिट्टी लदे ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ही ट्रकों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। धान लदा ट्रक बिहार के बांका स्थित बिरनीगढि़या निवासी 52 वर्षीय नागेश्वर ठाकुर की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे में गिट्टी लदा ट्रक के चालक 38 वर्षीय प्रदीप राय, 61 वर्षीय चंद्रकिशोर सिंह, 65 वर्षीय अशोक कुमार पंडित जख्मी हो गए। जेएसआइ विनय कुमार सिंह, एएसआइ सुनील कुमार शर्मा दलबल के साथ रात में ही घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों के अनुसार ट्रक चालक धान लेकर सिगारसी से अमड़ापाड़ा आ रहा था। दूसरा ट्रक गिट्टंी लादकर सिगारसी की ओर जा रहा था। धान लदे ट्रक के चालक ने गलत साइड में जाकर गिट्टी लदा ट्रक में जोरदार ठोकर मार दिया। इसके बाद असंतुलित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रक चालक की मौत हो गई।
Edited By Jagran