Move to Jagran APP

खुलेगा वेलनेस सेंटर, सुधरेगी ग्रामीणों की सेहत

गणेश पांडेय पाकुड़ ग्रामीणों की सेहत को तंदरुस्त करने के लिए जिले के सभी छह प्रखंडा

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 06:29 PM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 06:29 PM (IST)
खुलेगा वेलनेस सेंटर, सुधरेगी ग्रामीणों की सेहत
खुलेगा वेलनेस सेंटर, सुधरेगी ग्रामीणों की सेहत

गणेश पांडेय, पाकुड़ : ग्रामीणों की सेहत को तंदरुस्त करने के लिए जिले के सभी छह प्रखंडों में 31 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गई है। उप स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है। चिह्नित उप स्वास्थ्य केंद्रों को उत्क्रमित कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा। वेलनेस सेंटरों में नई तकनीक से मरीजों का इलाज होगा। सभी वेलनेस सेंटरों में एक-एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) पदस्थापित रहेंगे। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए बाहर के नर्सो को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

loksabha election banner

वेलनेस सेंटर में एक सीएचओ के अलावा अलग से एक या दो एएनएम और एक एमपीडब्लू भी पदस्थापित रहेंगे। वेलनेस सेंटरों के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के एक-एक ग्रामीणों का स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाएगा। ग्रामीणों का डाटा तैयार होगा। बारी-बारी से उन ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। किसी भी प्रकार की बीमारी पाए जाने पर उसका इलाज तुरंत शुरु होगा। जरुरत के हिसाब से जांच के लिए मरीजों का रक्त संग्रह भी किया जाएगा। जांच के लिए वेलनेस सेंटर में कई तरह की जांच मशीनें लगाये जायेंगे। सभी सेंटरों में डायबिटीज, प्रेशर सहित अन्य बड़ी बीमारियों की जांच होगी। इसके बाद इलाज शुरु किया जाएगा। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चिह्नित केंद्रों की सूची सरकार को भेज दी गई है। इलाजरत मरीजों का डाटा ऑनलाइन रहेगा। ताकि राज्य व केंद्र सरकार के संबंधित मंत्री व सचिव को मरीजों की जानकारी मिल सके।

-------------------

जिले में अबतक दो वेलनेस सेंटर संचालित

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम व अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र को उत्क्रमित कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जा चुका है। वेलनेस सेंटरों से ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ भी मिलना शुरु हो गया है। दोनों वेलनेस सेंटर सुविधाओं से लैस है। उक्त वेलनेस सेंटर में एक सीएचओ, एक एएनएम व एक एमपीडब्लू कार्यरत हैं। सिविल सर्जन उक्त वेलनेस सेंटरों का निरीक्षण भी कर चुके हैं।

-----------------

किस प्रखंड में कहां होगा वेलनेस सेंटर

पाकुड़ सदर : एचएससी अंजना सहित एचएससी कुसमाफाटक, मंगलापाड़ा, खपड़ाजोला, संग्रामपुर व यूपीएचसी पाकुड़ सदर

-हिरणपुर प्रखंड : एचएससी बड़तल्ला, वीरग्राम, पोखरिया, रामनाथपुर व तोड़ाई। -लिट्टीपाड़ा प्रखंड : एचएससी बीचामहल के अलावा चटकम, छोटा सूरजबेड़ा, कुंजबोना, पतरापाड़ा। अमड़ापाड़ा प्रखंड : एचएससी कोलखीपाड़ा, फतेहपुर, सलपतरा, डांगापाड़ा, गौरपाड़ा।

महेशपुर प्रखंड : एचएससी बड़क्यारी, बिरकिट्टी, देवीनगर, महुलबोना, नारायणगढ़, देवीनगर व रोलाग्राम।

पाकुड़िया प्रखंड : एचएससी विजयपुर सहित चौकीसाल, गणपुरा, खक्सा व लखीपोखर।

---------

वर्जन

जिले के 31 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। वेलनेस सेंटर के अंतर्गत आनेवाले गांवों के सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच होगी। उप स्वास्थ्य केंद्रों की सूची सरकार को भेज दी गई है।

डॉ. बी मरांडी, सिविल सर्जन

पाकुड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.