संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना क्षेत्र के कोकर जंगल से मंगलवार को पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया। पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों में कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला गांव निवासी अनवर हुसैन का पुत्र समीर उर्फ छोटू (30 वर्ष) एवं बोकारो जिले के कसमार थाना अंतर्गत जैनामोड़ निवासी सरीफ अंसारी का पुत्र सैय्यद अंसारी (20 वर्ष) शामिल हैं। बताया जाता है कि कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला गांव से हेंजला कालीपुर गांव निवासी स्वर्गीय हरिवंश सिंह के पुत्र विजय सिंह के घर से सोमवार को ताला तोड़कर बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल संख्या जेएच08एफ 4270 की चोरी हुई थी। विजय सिंह ने इसकी सूचना कुडू थाना पुलिस को दी। जिसके बाद कुडू थाना पुलिस ने भादवि 461, 379 के तहत कांड संख्या 74/20 में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई। कुउू थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में टीम गठित कर चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए पुलिस जांच के साथ कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान कोकर जंगल में मोटरसाइकिल के साथ दो युवक के होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर तत्काल कार्रवई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देखकर दोनों अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। जिसे पुलिस ने काफी दूर तक दौड़ाकर पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों से पूछताछ की। जिसमें दोनों अपराधियों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। अपराधी सैय्यद अंसारी ने मोटरसाइकिल चोरी के पीछे की कहानी बयां करते हुए पुलिस को बताया कि लॉकडाउन में वह हेंजला स्थित अपने ससुराल में फंस गया था और पत्नी को घर ले जाने के लिए मोटरसाइकिल की चोरी की थी। इधर 24 घंटे के अंतराल में मोटरसाइकिल चोरी की घटना का उछ्वेदन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी गए मोटरसाइकिल की बरामदगी पुलिस ने बड़ी कामयाबी है। पुलिस टीम में एसआई मुरारी कुमारी, संजय कुमार व प्रशिक्षु एसआई अर्पणा कुमारी शामिल थे।
लोहरदग्गा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO