भंडरा रथ मेला में दूसरे दिन भी रही भीड़
भंडरा रथ मेला में दूसरे दिन भी रही भीड़

भंडरा रथ मेला में दूसरे दिन भी रही भीड़
संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड में ऐतिहासिक नौ दिवसीय रथ मेला के दूसरे दिन भी मेला में भीड़ उमड़ी रही। शनिवार को दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने झूला, टोरा-टोरा, मौत का कुंआ, मीना बाजार में जमकर खरीदारी की। साथ ही झूला का आनंद लिया। इस दौरान अखिलेश्वर धाम स्थित मौसीबाड़ी में भी शनिवार की सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। मौसीबाड़ी में श्रद्धालुओं ने भगवान को भोग लगने के बाद भंडारा का भी आनंद लिया। साथ ही भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके अलावे अखिलेश्वर धाम शिव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देर शाम तक देखने को मिली। रथ मेला आयोजन समिति के किशोरी शर्मा ने कहा कि रोजाना मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ के अलग-अलग रुपों के दर्शन व भंडारा में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। जिन्हें भगवान पर भोग लगाया खिचड़ी भंडारा में वितरण किया जाता है। रोजाना शाम में भी काफी संख्या में भक्त संध्या आरती में भाग लेने पहुंचते है।
Edited By Jagran