जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले के एटीएम फ्राड गिरोह ने झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी आतंक मचा रखा है। लोहरदगा जिले में हाल के समय में एटीएम फ्राड के कई मामले सामने आ चुके हैं। एटीएम काउंटर से भोलेभाले लोगों का धोखे से एटीएम बदलकर उनके खाते से लाखों रुपये की निकासी की जा चुकी है। कई मामले पुलिस के पास दर्ज कराए गए हैं, जबकि कई मामलों में लोगों ने पुलिस के पास जाना भी जरूरी नहीं समझा। एटीएम फ्राड से जुडे अपराधी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के नवाड़ीपाड़ा, सोनार मुहल्ला, महादेव टोली, बौली बगीचा, तिवारी दूरा, एकागुड़ी आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इन्होंने अब तक लोहरदगा, रांची, लातेहार सहित कई स्थानों के साथ ओड़िशा के राउलकेला और छतीसगढ़ के कई जिलों में एटीएम फ्राड की घटना को अंजाम दिया है। एटीएम फ्राड से जुड़े लोगों के आलिशान मकान और वाहनों को देखकर हर कोई धोखा खा जाता है। जिसने कभी कोई काम नहीं किया, वह कुछ ही वर्षों में लाखों-करोड़ों का मालिक बना बैठा है। कई बार जेल की सलाखों तक पहुंचने के बाद जमानत पर जेल से बाहर आ जाते हैं। फिर ये अपने पुराने काम में जुट जाते हैं। इन्हें न तो अपने पकड़े जाने का भय है और न ही गरीबों का पैसा लूटने का कोई अफसोस। कई बार तो पकड़े जाने पर एटीएम मालिक को पैसे वापस कर ये फ्राड मौके से बच निकलते हैं। हालांकि एटीमए फ्राड से जुड़े लोगों का हौसला दिन-ब-दिन बढ़ता हीं जा रहा है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे