लोहरदगा : जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें डीसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की सार्थकता तब सिद्ध होगी जब बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुपालन पूरी ईमानदारी से करें। शहर की बदहाल हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि सड़क सुरक्षा के नाम पर अब खानापूर्ति नहीं चलेगी, बल्कि अधिकारियों को कुछ करके दिखाना होगा। सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को सकारात्मक नतीजे देने होंगे। डीसी ने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना है। बैठक में लोहरदगा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर उपायुक्त ने दु:ख प्रकट करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने एवं चालक के लाइसेंस की जांच करने का निर्देश दिया। डीसी विनोद कुमार ने बढ़ती सड़क दुर्घटना की दिशा में अधिक जनसंख्या वाले स्थानों पर ब्रेकर लगाने का निर्देश पथ निर्माण, आरइओ एवं एनएच के पदाधिकारियों को दिया। साथ ही टीम बनाकर सड़क की जांच करने एवं आवश्यकता के अनुरूप ही ब्रेकर लगाने की बात कही। बैठक में स्पष्ट किया गया कि स्वास्थ्य विभाग के पास एंबुलेंस उपलब्ध है। सड़क दुर्घटना होने पर अविलंब इसकी सेवा ली जाए। शहर क्षेत्र में चलने वाले टेम्पो के चालकों की ड्राई¨वग लाइसेंस के साथ-साथ वाहन के पंजियन, टैक्स, परमिट, इंश्योरेंश एवं प्रदूषण की गहन जांच करने का निर्देश डीसी ने दिया। बैठक में ¨हडाल्को द्वारा ट्रैफिक सिग्नल नहीं लगाने, डं¨पग यार्ड के गेट को बड़ा नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही बगैर सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने कहा कि पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक शीघ्र बुलाकर बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों को पेट्रोल नहीं देने की बात कही है। डीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सुरक्षित यातायात को लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने और अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूली के साथ सामानों की जब्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी राज महेश्वरम, संजय बर्म्मण, गोपी कृष्ण कुंवर एवं अरुण राम के साथ-साथ एनएच, पीडब्ल्यूडी नगर परिषद के पदाधिकारी मौजूद थे।
लोहरदग्गा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO