योजनाओं को जानें और लाभ उठाएं ग्रामीण : उपायुक्त
जागरण संवाददाता लोहरदगा सदर प्रखंड के मन्हो पंचायत में सोमवार को आपके अधिकार-आपकी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : सदर प्रखंड के मन्हो पंचायत में सोमवार को आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो व विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा शामिल हुए। मौके पर उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि जानकारी के अभाव में आप सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं ले पाते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी रखें और उसका लाभ उठाएं। सरकार के निर्देश पर जिले के पदाधिकारी आपके पंचायत में आकर आपकी समस्याओं को जानने के साथ त्वरित समाधान का काम करने आएं हैं। उपायुक्त ने कहा कि बाल विकास परियोजना की कई योजनाएं चल रही है। गर्भ में पल रहे बच्चे व माता के लिए पोषाहार दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना के रूप में वित्तीय सहायता दी जा रही है। इसमें शिशु के गर्भ में आने से लेकर उसके सुरक्षित संस्थागत प्रसव व बच्चे का टीकाकरण के पश्चात कुल पांच हजार रुपए की राशि माता के बैंक खाते में दी जाती है। कुपोषित बच्चे की देखभाल के लिए एमटीसी केंद्र बनाए गए हैं। लड़की के जन्म पर मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत उसके 18 वर्ष की उम्र पूरी होने तक कुल 40 हजार रुपए की राशि लाभुक के बैंक खाते में दी जाती है। इसी प्रकार बच्ची की शादी के लिए 30 हजार रुपए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत दिए जाते हैं। इसी तरह स्कूली बच्चों को छात्रवृति, मध्याह्न भोजन, पोषाक, साइकिल दिया जाता है। जब बच्चा व्यस्क होता है तो उसके लिए मनरेगा में सौ दिनों के रोजगार की गारंटी मिलती है। ऐसे में लोगों को अपने पंचायत क्षेत्र में ही रोजगार मिलता है। जिससे मजदूरों का पलायन नहीं होगा। उपायुक्त ने कहा कि भोजन का अधिकार के तहत झारखंड खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत हरा राशन कार्ड दिया जा रहा है। प्रत्येक परिवार को अनाज मिल रहा है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम छूटा हुआ है तो आवेदन दें, त्वरित कार्रवाई होगी।
सर्वजन पेंशन योजनांतर्गत 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के वृद्ध को मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र की विधवा, 45 वर्ष की उम्र की अविवाहिता, परित्यक्ता आदि को निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना और 40 फीसदी दिव्यांग को दिव्यांग पेंशन के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपए पेंशन के रूप में देने का निर्णय सरकार ने लिया है। जिन दिव्यांगों के पास दिव्यांग्ता प्रमाण-पत्र नहीं है उसके लिए प्रत्येक बुधवार को सदर अस्पताल में कैंप लगाकर प्रमाण-पत्र बनाने का काम किया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि किसान व्यवसायिक फसल लें। किसान उस फसल को लें जिसमें फायदा होता हो। पूंजी की कमी को दूर करने के लिए केसीसी ऋण लें। केसीसी ऋण काफी कम ब्याज पर यह ऋण दिया जाता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, केसीसी योजना से लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो, पशुपालन पदाधिकारी वीरा नैंसी खलखो, अंचलाधिकारी अरूण तिर्की व अन्य उपस्थित थे। 50-90 प्रतिशत अनुदान पर पशुधन
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत 50 से 90 प्रतिशत अनुदान पर पशुधन दिया जा रहा है। इसमें गाय, बकरी, सूकर, मुर्गी, बत्तख पालन का लाभ जरूरतमंदों को दिया जाता है। जिन परिवार में किसी कारणवश कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उनके आश्रित को पारिवारिक लाभ अंतर्गत सहायता राशि दी जाती है। जिनकी मौत कोविड-19 से हुई है उनके आश्रित को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। जिनकी मौत सर्पदंश, सड़क दुघर्टना, वज्रपात, पानी में डूबने आदि से हुई है उन्हें भी सहायता राशि दी जाती है। जो व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उसे कल्याण विभाग की ओर से 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। एसटी-एससी,ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के युवक-युवती अगर व्यवसाय करना चाहते हैं उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत 50 हजार से 25 लाख रुपए तक का ऋण 40 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाता है। जो महिलाएं हंड़िया-दारू बेचने का कार्य कर रही हैं उन्हें जेएसएलपीएस से फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ा जा रहा है। अब तक 11958 आवेदन निष्पादित
उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिले में 16 नवंबर 2021 से विभिन्न पंचायतों में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें अब तक 20 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं । जिसमें 11958 आवेदन निष्पादित किए जा चुके हैं। उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन नहीं लिया है वे वैक्सीन अवश्य लें। जो व्यक्ति वैक्सीन ले रहे है, उनकी जान कोविड से बच पा रही है।
घर तक पहुंच रही हैं योजनाएं : उप विकास आयुक्त
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार के निदेश पर योजनाओं का लाभ आपके घर तक आ कर दिया जा रहा है। जिन्हें पेंशन, आवास, रोजगार, जमीन बंटवारा, जमीन लगान, दाखिल खारिज आदि का लाभ लेना है, वे आवेदन दें। मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना संचालित है उसका लाभ लें। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन्हें किश्त की राशि मिल चुकी है वे अपना आवास निर्माण कराएं। वैसे लोग जिनके पास अपना आवास नहीं है, कच्चा मकान है, घर गिर गया है तो उनके लिए आवास योजनाएं हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर, बिरसा आवास योजनाओं का लाभ लें। जिनको आवास योजनाओं की राशि मिल गई है वे अपना आवास जरूर बनाएं।
Edited By Jagran