लोहरादगा, जेएनएन। लोहरदगा में भाकपा माओवादियों ने जमकर तांडव मचाया और नौ हाइवा वाहन फूंक दिये। सड़क निर्माण में लगे नौ हाइवा में तीन ज्यादा जले, छह को जलने से चालकों ने बचाया। नक्सली पोस्टर चिपकाकर भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य संदीप ने घटना की जिम्मवारी ली।
पेशरार में सिवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी का चल रहे सड़क निर्माण कार्य में सभी हाइवा वाहन लगे थे। सेन्हा थाना क्षेत्र के कोरांबे पुल के समीप डिपो में लगे हाइवा को पेट्रोल और पुआल से जलाया। बगडू थाना के समीप 16 दिसंबर को रोककर हाइवा चालकों को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। हाइवा का परिचालन नक्सली धमकी मिलने के बाद से ही बंद हो गया था जिससे सड़क निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया था।
घटना की सूचना के बाद एसपी राज कुमार लकड़ा, डीएसपी आशीष महली, सेन्हा थाना प्रभारी जग्रनाथ उरांव के साथ पुलिस बल ने घटना स्थल का मुआयना किया। एसपी ने कहा कि नक्सलियों के नाम का पोस्टर मिला है, लेकिन इसमें असमाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: इस बेटे ने अपने ही बाप की ले ली जान, जानिए-क्यों
लोहरदग्गा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO