नए श्रमिकों को जॉब कार्ड से जोड़कर रोजगार दें : बीडीओ
भंडरा में मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं को लेकर हुई बैठक

नए श्रमिकों को जॉब कार्ड से जोड़कर रोजगार दें : बीडीओ
संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : भंडरा प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं में तेजी लाने के उद्देश्य से सोमवार को बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पंचायत कर्मियों की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, आम बागवानी, नादेफ टैंक, सिंचाई कूप सहित कई विकास कार्यों की समीक्षा हुई। मौके पर बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016 से 2021 में स्वीकृत सभी प्रधानमंत्री आवास योजना को अविलंब पूरा करें। अब भी इस वित्तीय वर्ष में 390 प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य लंबित है। जिसे एक सप्ताह में पूरा करना सुनिश्चित करें। मनरेगा से संचालित कार्यों को शीघ्र पूरा करते हुए अभिलेख बंद करें। आम बागवानी के लिए स्वीकृत लक्ष्य को पूरा करें। मनरेगा योजना में अधिक से अधिक श्रमिकों को जोड़ने के अलावे नया जॉब कार्ड निर्गत करें। उन्होंने पीएम आवास प्रखंड समन्वयक को क्षेत्र भ्रमण कर आवास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। दीदी बाड़ी, पशुधन योजना, आंगनबाड़ी निर्माण कार्य को 10 जुलाई तक पूरा कर अभिलेख बंद करने की बात कही। बैठक में बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा, रऊफ अंसारी, नित्यलेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार सहित पंचायत व प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
Edited By Jagran