बालू के अवैध परिवहन को लेकर हुई छापेमारी, ट्रैक्टर ट्राली जब्त
बालू के अवैध परिवहन को लेकर छापेमारी ट्रैक्टर ट्राली जब्त

बालू के अवैध परिवहन को लेकर हुई छापेमारी, ट्रैक्टर ट्राली जब्त
संवाद सूत्र,सेन्हा (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र क्षेत्र पुलिस ने बालू के अवैध परिवहन के मामले में एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया है। एसपी के निर्देश पर सेन्हा थाना पुलिस द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया। हालांकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर का इंजन ले कर भागने में सफल रहा। इस मामले में ट्रैक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के मेढ़ो कोयल नदी से अवैध बालू उत्खनन की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी। जिसके बाइ सेन्हा थाना प्रभारी ऋषिकांत के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर कोयल नदी के ऊपर मेढ़ो गांव के समीप छापेमारी की गई। जहां से ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया। जबकि पुलिस को देख कर चालक ट्रैक्टर इंजन खोल कर लेकर भागने में सफल रहा। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी विजय कुमार एवं खनन पदाधिकारी को सूचना दी है। छापामारी टीम में पुअनि दिकू सोरेन, सअनि श्रीकांत दास और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
Edited By Jagran