Move to Jagran APP

चार अरब की योजनाओं का किया उदघाटन एवं शिलान्यास

संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के मंत्री नीलकंठ ।

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 06:54 PM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 06:54 PM (IST)
चार अरब की योजनाओं का किया उदघाटन एवं शिलान्यास
चार अरब की योजनाओं का किया उदघाटन एवं शिलान्यास

संवाद सूत्र, लातेहार: संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा द्वारा जिले में सरकार द्वारा 4 अरब,27 करोड़ 84 लाख,52 हजार 934 रूपये लागत से बने योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें 2 अरब 67 करोड़,97 लाख, 37 हजार 612 रूपये की लागत से योजनाओं का उदघाटन किया गया वही 1 अरब 59 करोड ़87 लाख, 15 हजार 322 रूपये की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिनमें स्वास्थ विभाग के द्वारा 43 लाख 33 हजार,नगर पंचायत 4 करोड़ 24 लाख 97 हजार 32 रूपये,पथ निर्माण विभाग 2 अरब,18 करोड़,15 लाख,8 हजार नौ सौ रूपये,भवन निर्माण विभाग 14 करोड़,3 लाख,18 हजार,652 रूपये,शिक्षा विभाग विभाग 1 करोड़ 65 लाख,14 हजार,प्रखंड सह अचंल कार्यालय गारू 3 करोड़,67 लाख 59 हजार चार सौ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क 3 करोड़,36 लाख10 हजार पांच सौ,ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल 7 करोड़ख 46 लाख 64 हजार,अनाबद्ध योजना 1 करोड़,95 लाख,45 हजार,6 सौ,ग्रामीण विकास विभाग 13 करोड़,45 लाख,21 हजार एक सौ,लघु सिचाई विभाग 8 करोड़,22 लाख,52 हजार 270 रूपये एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 19 करोड़ 43 लाख 28 हजार 4 सौ 80 रूपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया। 1060 योजनाओं का हुआ उदघाटन 32 का शिलान्यास : मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों के योजनाओं का उदघाटन किया गया।

loksabha election banner

इन योजनाओं का किया उदघाटन :

स्वास्थ्य उप केन्द्र चंदवा जीर्णोधार,स्वास्थ्य उप केन्द्र रूद चंदवा जीर्णोधार,स्वास्थ्य उप केन्द्र चकला चंदवा जीर्णोंधार,स्वास्थ्य उपकेन्द्र गारू के सरयू,महुआडांड़ के चटकपुर एवं परहाटोली सभी जीर्णोधार , नगर पंचायत वार्ड संख्या तीन डुरूआ पुलिस लाइन के बगल में नगर पंचायत भवन निर्माण, पथ निर्माण विभाग बरछिया के करमा पथ के चार किमी में झिकिया नदी पर उच्स्तरीय पुल निर्माण,कुरो मोड से बांसकरचा पथ भाया बराही,परहाटोली पुल निर्माण समेत सड़क, अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय डोमाखांड में दो अतक्ति कमरा निर्माण,अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय छिपादोहर में आठ अरिक्त कक्षा निर्माण,बरवाडीह के हेंदेहास में शिक्षक क्वाटर का निर्माण,छिपादोहर में शिक्षक क्वाटर निर्माण, ,मॉडल विद्यालय बालूमाथ,प्रखंड सह अंचल कार्यालय गारू,बालूमाथ में हरहरा नदी पर पुल निर्माण,हेरहंज इंदूआ से जोबर में हरहरा नदी पर पुल निर्माण,हेरहंज में दरहा से डेम्बू में पथ निर्माण,बरवाडीह के केचकी के पियाह नाला में पुलिया निर्माण,मनिका के पगार आमातरी नाला में पुलिया निर्माण,नदबेलवा में दोसियानी नाला पर पुलिया निर्माण,गारू के हेसवालटोला में डाकिम नाला में पुलिया निर्माण,मनिका के पल्हैया में बरवही से डोकी पथ में बहेर नाला पर पुलिया निर्माण,बिचलीदाग में जोरीसखुआ से दुंदू मध्य विद्यालय पथ में कारीमाटी नाला पर पुलिया निर्माण, जुगूंर में पिछरी नाला पर पुलिया निर्माण,गारू के लुहुरटांड में नाला का निर्माण,बरवाडीह के मुंडू पीडब्बलू रोड से सरईडीह तक पथ निर्माण एवं पुलिया निर्माण, महुआडांड के मेढ़ारी में बेड़ा नाला पर पुलिया निर्माण, मनिका के लाली में नएच 75 बुढ़ा खैर से दंदू पथ में शोभवा नाला में पुलिया निर्माण,लंका के टुकू पथ में पुलिया निर्माण,चंदवा के मड़मा में उचरिगा से मड़मा में उचरिगा नाला पर पुलिया निर्माण,मनिका के करमाही से मटलांग पथ्ज्ञ में नुनाही नाला पर पुलिया निर्माण,चदंवा के सरलाही टोला के बीच जामून नाला पुलिया निर्माण, महुआमिलान से देवनदिया पथ में रेलवे लाइन के बगल में नाला पर पुलिया निर्माण, रोल में जामुननगढ़ा नाला पर पुलिया निर्माण,गनियारी गांव में पुलिया निर्माण,बालूमाथ के भैसादोन में मकईयाटांड़ से धाधू जानेवाले पथ पर पुलिया निर्माण, मनिका के हाटा में तुरका नाला पर पुलिया निर्माण, लातेहार रेहड़ा में अम्वाटीकर से पोलिटेकनीक पथ में पुलिया निर्माण, नावागढ़ के दुबियाही में लगन बांध नाला पर पुलिया निर्माण,सब स्टेशन महुआडांड़ संबंधित संचरण लाईन,सब स्टेशन चंदवा संरचरण लाइन,जिला अनाबद्ध निधी के द्वारा निर्मित 59 अदद सोलर आधारित पेयजल योजना,जिला खनन निधि द्वारा निर्मित 269 अदद सोलर आधारित पेयजल योजना का उदघाटन किया गया।

इन योजना का किया शिलान्यास:

लातेहार में आइटीडीए कार्यालय का निर्माण,प्राथमिक स्वास्थ्य उप केन्द्र बरदौनी महुआडांड़,प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र मुरपा बालूमाथ,प्राथमिक स्वास्थ्य उप स्वास्थ्य केन्द्र नेतरहाट एवं जीएनएम स्कूल एवं छात्रावास भवन लातेहार,कुटमू-गारू-महुआडांड़ पथ के निर्माण एवं पुल निर्माण,बारियातु से गाड़ी तक पथ सु²ढ़ीकरण,डाढ़ा मोड़ से डाढ़ा तक पथ सु²ढ़ीकरण,एनएच 99 बरछिया से करमा मोड़ तक पथ्ज्ञ का सु²ढ़ीकरण,चकला मोड़ से चकला तक पथ सु²ढ़ीकरण,दुर्गा मंदिर से उपर घघरी तक पथ का सु²ढ़ीकरण,पीएएचईडी मोड़ से सुशील बृजिया के घर तक पथ सु²ढ़ीकरण,संत जेवियर स्कूल सरना टोली से कोयल तक पथ का सु²ढ़ीकरण,पीएचईडी मोड़ से सिमन किसान तक पथ का सु²ढ़ीकरण,एनएच 75 राजधानी यादव के घर से परसही भाया शिवमंदिर तक पथ का सु²ढ़ीकरण,पीडब्बलूडी पथ हरपड़वा से सरईडीह बाजार तक पथ का सु²ढ़ीकरण,अंबेदकर चैक से आदर्श नगर स्टेट बैंक तक पथ का सु²ढ़ीकरण,बरवाडीह विवेकानंद चैक से मंगरा तक पथ का सु²ढ़ीकरण,एनएच 75 बुटन दुबे के घर से कुसूमटांड भाया पंचायत सचिवालय तक पथ का सु²ढ़ीकरण,केचकी पीडब्बलूडी पथ से बखौरी डेरा होते हुए सरईडीह नीचे पटटी तक पथ मरम्मति कार्य, लातेहार के तरवाडीह के बहेराटांड में बीरोढ़ोढ़ा नाला पर चेक डैम निर्माण,नेवाडी में केशवरिया नाला पर श्रृंख्लाबद्ध चेक डैम निर्माण,बरवाडीह कूकू चातम में जीरवानी नाला पर श्रृंखलाबंद्ध चेक डैम निर्माण,बरववाडीह के बारदोहर में तीनसुइया नाला पर चेक डैम निर्माण,मनिका के बारियातु में कहरबिघवा नाला पर चेक डैम निर्माण, महुआडांड के ग्राम डांड़कापू में बेलवार नदी पर चेक डैम निर्माण,चंदवा प्रखंड के निद्रा में निद्रा नदी पर चेक डैम निर्माण,दोमुहान नाला पर चेक डैम निर्माण का शिलान्यास किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.