लातेहार, जेएनएन। शनिवार की सुबह लातेहार- डेमू स्टेशन के पास बरकाकाना से डेहरी मुगलसराय जाने वाली बीडीएम सवारी ट्रेन के पहिये में आग लगने से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गई। रेलवे के गार्ड और यात्रियों की तत्परता के कारण ट्रेन में लगी आग को समय रहते बुझा दिया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
ट्रेन के पहिये में आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार बीडीएम ट्रेन लातेहार के रिचुघुता और डेमू के बीच चैन पुलिंग के कारण बोगी नम्बर 2519 के पहिये में आग लग गई।
यात्रियों के द्वारा इसकी सूचना तुरंत रेलवे गार्ड को दी गई। इसकी जानकारी गार्ड को मिलते ही रेलवे के गार्ड सोहेल अहमद ने लातेहार स्टेशन मास्टर को जानकारी दी और स्टेशन के पास ट्रेन रुकते ही सभी लोग अग्निशमन से आग को बुझाने लगे।
लातेहार स्टेशन पहुचने तक ट्रेन के चक्के में आग पूरी तरह भड़क गई थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ी घटना घटने से बच गई। गार्ड ने बताया कि यदि समय रहते आग नहीं बुझती तो काफी नुकसान हो जाता। इधर इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन में लगभग 3 घंटे तक अप लाइन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर रेल परिचालन बाधित रहा।
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी के झगड़े में पूरी बस्ती हो गई खाक, वृद्धा जिंदा जली
लातेहार में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO