Move to Jagran APP

आज से कोडरमा नहीं आएगी जोधुपर, सियालदह समेत कई ट्रेनें

सोनपुर में नन इंटरलॉ¨कग के कारण 13 ट्रेनें रद, 32 के रूट बदले

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Jan 2019 11:26 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jan 2019 11:26 PM (IST)
आज से कोडरमा नहीं आएगी जोधुपर, सियालदह समेत कई ट्रेनें
आज से कोडरमा नहीं आएगी जोधुपर, सियालदह समेत कई ट्रेनें

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : नई दिल्ली-हावड़ा रेलखंड के ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के मुगलसराय अंतर्गत सोननगर में प्रस्तावित नन इंटर लॉ¨कग के कार्य के मद्देनजर 16 जनवरी 28 जनवरी तक गया, कोडरमा, पारसनाथ धनबाद के रास्ते होकर चलने वाली 13 जोड़ी ट्रेनों को रद किया गया है, जबकि 32 ट्रेनों के रूट बदल दिये गए हैं। इसमें डाउन लाइन की जम्मूतवी-कोलकाता एक्स. 13 जनवरी से ही रद कर दी गई है, जबकि कोलकाता-जम्मूतवी एक्स. 16 से 27 जनवरी तक रद रहेगी। वहीं 16 जनवरी से कोडरमा होकर चलने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें इंटरलॉ¨कग के कारण प्रभावित रहेगी। रेल सफर की योजना में हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। पूर्व-मध्य रेलवे के द्वारा इसकी सूचना पूर्व में दे दी गई थी। पूर्व-मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व-मध्य रेलवे के गया-मुगलसराय रेलखंड के सोननगर में नन इंटरलॉ¨कग को लेकर ट्रेनों के परिचालन पर व्यापक फेरबदल किया गया है। आसनसोल-वाराणसी सवारी गाड़ी कोडरमा के रास्ते गया तक जाएगी और पुन: वापस गया से आसानसोल के लिए खुलेगी। इसके अलावा 32 मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेन धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया के रास्ते होकर चलने वाली ट्रेनों को बड़काकाना, आसनसोल, पटना, झाझा के रास्ते दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर गंतव्य स्थान के लिए जाएगी। ट्रेनों के रद एवं मार्ग परिवर्तित होने से खासकर शादी-विवाह वाले परिजनों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। चार माह पूर्व टिकट कराने वाले वर-वधू के परिजनों को अब कोडरमा आने के लिए पटना या तो आसनसोल या मुगलसराय में उतरना होगा। इसके बाद सड़क मार्ग के जरिए कोडरमा पहुंचेंगे। लोगों का कहना है कि चार माह पूर्व टिकट रिजर्वेशन कराया था। अब अचानक ट्रेनों के रद होने या मार्ग परिवर्तित होने से परेशानी काफी बढ़ गई है। वहीं अधिकतर ट्रेनों के इस मार्ग से होकर नहीं गुजरने से कोडरमा स्टेशन के आसपास का व्यवसाय भी दस दिनों तक प्रभावित रहेगा।

loksabha election banner

--

ये ट्रेनें निम्न तिथियों को हुई है रद 12875 पुरी - आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 18, 20, 22 व 25 जनवरी

12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्स. : 18, 20, 22 व 27 जनवरी

11045 कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि : 17 व 25 जनवरी

11046 धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि : 21 व 28 जनवरी

13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्स. : 16 से 27 जनवरी तक

13142 जम्मूतवी-कोलकाता एक्स. : 13 से 27 जनवरी तक इन ट्रेनों का हुआ है रूट परिवर्तित - 12311 हावड़ा-कालका मेल : 16 से 26 जनवरी तक आसनसोल, झाझा व पटना होकर

- 12312 कालका-हावड़ा मेल : 16 से 26 जनवरी तक पटना, झाझा, आसनसोल होकर

- 12987 सियालदह-अजमेर एक्स. : 16 से 26 जनवरी तक आसनसोल, झाझा व पटना होकर

- 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस : 16 से 26 जनवरी तक पटना, झाझा, आसनसोल होकर

- 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्स. : 16 से 26 जनवरी तक आसनसोल, झाझा व पटना होकर

- 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्स. : 16 से 26 जनवरी तक पटना, झाझा, आसनसोल होकर

- 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस : 17, 20, 23, 24 व 27 जनवरी को आसनसोल, झाझा व पटना होकर

- 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस : 18, 21, 22, व 25 जनवरी को पटना, झाझा, आसनसोल होकर

- 13009 हावड़ा-देहरादून एक्स. : 16 से 26 जनवरी तक आसनसोल, झाझा व पटना होकर

- 13010 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस : 16 से 26 जनवरी तक पटना, झाझा, आसनसोल होकर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.