Move to Jagran APP

हर ओर भक्ति की लहर, राममय हुआ शहर

श्री अयोध्या में 5 अगस्त को प्रभु श्री राम का मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम किया जा रहा है। इस भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर कोडरमा जिला के अंतर्गत बजरंग दल कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। जिस बाबत जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 07:29 PM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2020 07:29 PM (IST)
हर ओर भक्ति की लहर, राममय हुआ शहर
हर ओर भक्ति की लहर, राममय हुआ शहर

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर पूरा अभ्रकांचल राममय हो गया है। शहर के प्रमुख स्थलों पर भाजपा व अन्य संगठनों द्वारा बैनर, होर्डिंग आदि लगाए गए हैं। कार्यक्रम को लेकर कोडरमा जिले के विभिन्न हिदू संगठनों द्वारा जिला व प्रखंड स्तर पर अलग-अलग तरीके से तैयारी की गई है। इस अवसर पर सभी प्रमुख मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। वहीं डोमचांच प्रखंड के विश्व हिदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा 101 किलो लड्डू बनवा कर प्रभु राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद समस्त हिदू समाज में प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप राज मेहता जिला सह संयोजक ,प्रमांशु कुमार, मुकेश पांडेय ,रंजन राज ,वीरेंद्र कराटे, प्रदीप मेहता जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से जिलेभर में रामनवमी जैसा उत्सव मनाया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष नीतेश चंद्रवंशी ने बताया झुमरीतिलैया के झंडा चौक, महाराणा प्रताप चौक और सुभाष चौक के पास दीपक जलाए जाएंगे और लड्डू बांटे जाएंगे। मौके पर शहर के तमाम भाजपा के वरीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। वहीं कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी व विधायक डॉ. नीरा यादव ने भी लोगों से इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्जवलित करने की अपील की है। तैयारी को लेकर विहिप ने की बैठक

loksabha election banner

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया के शिव वाटिका में विश्व हिदू परिषद की बैठक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए की गई जिसकी अध्यक्षता विहिप के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह तथा संचालन जिला सत्संग प्रमुख सतेन्द्र सिन्हा ने किया। बैठक में तय हुआ कि सभी मंदिरों में संध्या में सत्संग,दीप प्रज्ज्वलन, आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद कोडरमा द्वारा मुख्य रूप से संध्या 5 बजे से सीताराम जी की ठाकुरवाड़ी, आइएमएस रोड अड्डी बंगला ,झुमरीतिलैया में भजनों का कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय कुमार वर्मा,जिला संरक्षक दीनानाथ पांडे, जिला सह मंत्री पंकज दुबे, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख भूपेंद्र सिंह, जिला धर्म प्रसार प्रमुख बद्री लाल बर्णवाल, अभिनव पाठक,दीपक चौरसिया,भारत विकास परिषद के जिला संरक्षक मधुसूदन दारूका, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह ,कमल दारूका आदि उपस्थित थे। कुम्हारों में उत्साह, 5 दिनों में बिके 25 हजार दिये

श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर के साथ अभ्रखकांचल क्षेत्र में दीपोत्सव मनाने की तैयारी की गई है। अभ्रक नगरी में लोगों ने दिए की खूब खरीदारी की। झुमरीतिलैया के शिवपुरी मोहल्ला में दीया बनाने वाले कुम्हार बिसुन पंडित, दशरथ पंडित,ओम पंडित, मोहनलाल पंडित, गौरी लाल पंडित, ने बताया कि 5 दिनों में झुमरीतिलैया एवं अन्य इलाकों के दुकानदारों एवं अन्य लोगो ने लगभग 25 हजार दिये की खरीदारी की है। दीपोत्सव को लेकर अभ्रक नगरी में घर घर में उत्साह का माहौल माहौल देखा जा रहा है। शिवपुरी मोहल्ले के कुम्हारों के द्वारा तीन तरह के दीये बनाए गए गए हैं। ऐतिहासिक घड़ी का अभ्रकांचल के रामभक्त बनेंगे साक्षी

राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे । मंगलवार की शाम से ही अभ्रकांचल क्षेत्र जगमग हो गया है। कई मंदिरों में आकर्षक लाइटिग की गई है। वही बुधवार को सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक मंदिरों व निवास स्थलों पर हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ आयोजन होगा। वहीं संध्या में 5:00 बजे मंदिरों के साथ-साथ निवास स्थलों, गली मोहल्ला, चौक चौराहों पर दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। मौके पर स्टेशन रोड हनुमान मंदिर में 150 किलो दूध का खीर वितरण किया जाएगा। जैन समाज के घरों में मनेगी खुशियां

इधर अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर को लेकर श्री दिगंबर जैन समाज कोडरमा के अध्यक्ष विमल जैन बड़जात्या और मंत्री ललित जैन सेठी, वर्तमान वार्ड पार्षद पिकी जैन ने कहा कि श्री राम मंदिर का निर्माण में जैन समाज तन ,मन ,धन से पूरी तरह से संकल्पित है । इस दिन जैन समाज के सभी घरों में खुशियां मनाई जाएगी । रंगोली के साथ-साथ 5-5 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर संगीतकार रविद्र जैन द्वारा गाए गए भजन अयोध्या करती है आह्वान .., राम जी की सेना चली जैसे भजन भी बजाए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.