Move to Jagran APP

लोस चुनाव की तैयारी, 15 कोषांगों का गठन

माले के वरीय नेता श्यामदेव यादव ने झाविमो के रैली को फ्लॉप बताया है। कहा कि झारखंड विकास मोर्चा कोडरमा लोस सीट में भाजपा के बी-टीम के रूप में उतरेगी। माले के समानांतर में कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम पर नुक्कड़ नाटक किया गया। माले पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jan 2019 07:03 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jan 2019 07:03 PM (IST)
लोस चुनाव की तैयारी, 15 कोषांगों का गठन
लोस चुनाव की तैयारी, 15 कोषांगों का गठन

कोडरमा:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अब तेज हो गई है। चुनाव के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफल बनाने के लिए 15 कोषांगों का गठन भी कर लिया। फरवरी के अंतिम सप्ताह में चुनाव की घोषणा की संभावना को लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है। इधर, सभी कोषांगों को सक्रिय होकर काम-काज शुरू करने का निर्देश दिया गया है। वहीं सभी कोषांगों का मॉनिट¨रग्र वरीय पदाधिकारी करेंगे। डीडीसी को कार्मिक, वाहन एवं मतपत्र कोषांग का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है। कार्मिक कोषांग में नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सहायक पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल तथा जिला अवर निबंधक होंगे। वहीं वाहन कोषांग में नोडल पदाधिकारी डीटीओ के अलावा सहायक पदाधिकारी के रूप में मत्स्य पदाधिकारी, एमओ डोमचांच, एई विशेष प्रमंडल को रखा गया है। इसी तरह मतपत्र कोषांग का नोडल पदाधिकारी डीएलओ को बिनाया गया है। डीआरडीए निदेशक को ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, कंप्यूटरीकरण कोषांग का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है। सामग्री कोषांग का नोडल पदाधिकारी उत्पाद अधीक्षक को, कंप्यूटरीकरण कोषांग का डीआइओ तथा ईवीएम कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला स्थापना उपसमाहर्ता को बनाया गया है। सभी कोषांगों में तीन-तीन सहायक पदाधिकारी को रखा गया है। वहीं अपर समाहर्ता को प्रशिक्षण कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, व्यय पर्यवेक्षण कोषांग, स्वीप कोषांग, निर्वाचन शाखा, मिडिया कोषांग का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि अनुमंडल पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग एवं विधि व्यवस्था कोषांग का मॉनिट¨रग करेंगे। सभी कोषांगों में तीन दर्जन से ज्यादा सहायक पदाधिकारी एवं करीब सहायक व अनुसेवक को रखा गया है। इस संबंध में निर्वाचन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मो. शफिक आलम ने कहा कि लोस चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोषांगों का गठन कर काम काज भी शुरू कर दिया गया है। निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट आयोग को भेजी जा रही है। ::::::::30 को होगा मतदाता सूचि का प्रकाशन::::::::

loksabha election banner

कोडरमा:: इस बार मतदाता सूचि पूर्ण रूप से शुद्ध बनाया जा रहा है। लिहाजा दो बार सूचि के प्रकाशन की तिथी भी बदली गई। अब 30 जनवरी को मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान सूचि को स्वच्छ बनाने के कई उपाय किये गये है। खास तौर पर करीब 10 हजार मृत मतदाताओं व दो स्थान में नाम वाले वोटरों को एक स्थान से हटाया गया है। वहीं करीब 16 हजार मतदाताओं के नाम, फोटो आदि शुद्ध किया गया है। ::::::::नये वोटरों को 25 को किया जाएगा सम्मानित:::::::::

कोडरमा::राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को नये मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं सभी बूथों पर भी कार्यक्रम करने की तैयारी है। प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी मो. शफिक ने बताया कि 18 वर्ष पूरे हो चूके नये वोटरों को सूचि में शामिल करने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित किया जाएगा एवं शपथ दिलायी जाएगी। सभी बूथों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। :::::::::जिला को मिला पुरस्कार::::::::::

कोडरमा::मतदाता सूचि पुनर्रीक्षण कार्यक्रम में सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कोडरमा को पुरस्कार मिला है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को कोडरमा उपायुक्त सहित अन्य जिला को रांची में सम्मानित किया जाएगा। प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ, बीएलओ के प्रयास से इस बार वोटर लिस्ट सुधार में बेहतर कार्य किया गया। 10208 समान नामों का सुधार किया गया जबकि 19 हजार नाम, पता, फोटो में त्रुटि की समस्याओं का समाधान किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.