Move to Jagran APP

नक्सली वारदात व छात्रों के हंगामे से थमे ट्रेनों के पहिए

एक तरफ गया जंक्शन में रेलवे अभ्यर्थियों के हंगामे व अ

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 07:39 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:39 PM (IST)
नक्सली वारदात व छात्रों के हंगामे से थमे ट्रेनों के पहिए
नक्सली वारदात व छात्रों के हंगामे से थमे ट्रेनों के पहिए

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): एक तरफ गया जंक्शन में रेलवे अभ्यर्थियों के हंगामे व आगजनी की घटना व दूसरी ओर चिचाकी में माओवादियों की बंदी को लेकर रेलवे ट्रैक पर विस्फोट। दोनों घटनाओं के कारण दो दिनों से हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पेट्रोल मैन गौरव राज एवं रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि रात्रि 00:34 बजे कर्माबाद - चिचाकी स्टेशन के बीच किलोमीटर 333/16 पर जोरदार आवाज हुई है। इसके बाद धनबाद कंट्रोल ने अप और डाउन पर परिचालन को रोक दिया। गुरुवार की सुबह 6:35 बजे अपलाइन और 6:45 पर डाउन लाइन में परिचालन शुरू हुआ। 7 घंटे तक ट्रेनों के पहिए नई दिल्ली हावड़ा ग्रैंड कोड पर थम गए। रेलवे ने धनबाद कोडरमा गया रेलखंड पर धमाके की आवाज के बाद तीन पैसेंजर ट्रेन सहित वीवीआइपी राजधानी एक्सप्रेस एवं कई मेल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया है। रद पैसेंजर ट्रेन में 03546 गया-आसनसोल पैसेंजर,03553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर तथा 13306 डेहरी ऑनसोन-धनबाद एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है। वहीं 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी, 12314 नई दिल्ल- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस तथा 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को डीडीयू-गया कोडरमा धनबाद के बदले डीडीयू- पटना झाझा होकर चलाई गई। जबकि गाड़ी संख्या 12941 आसनसोल एक्सप्रेस डीडीयू- गया प्रधान खंटा के बदले मानपुर क्यूल-झाझा होकर चली। वहीं 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस प्रधानखंटा कोडरमा गया डीडीयू के बदले झाझा पटना डीडीयू होकर चली। इसी प्रकार 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस, 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज एक्सप्रेस डीडीयू गया कोडरमा के बदले गया पटना झाझा होकर निकाली गई। :::::कौन ट्रेन कहां कहां खड़ी रही:::::

loksabha election banner

कोडरमा स्टेशन पर नई दिल्ली पुरी नीलांचल एक्सप्रेस। गझंडी में झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

लाराबाद में शिप्रा एक्सप्रेस। गया में गंगा दामोदर एक्सप्रेस।

चौधरीबांध में धनबाद पटना एक्सप्रेस। पारसनाथ में हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस।

पारसनाथ में रांची लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस खड़ी रही। :::::::: सात घंटे तक थमे ट्रेनों के पहिये::::

झुमरीतिलैया: इससे पूर्व बुधवार को नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कोर्ड सेक्शन के कोडरमा गया रेलखंड पर बुधवार को आरआरबी अभ्यर्थियों के आंदोलन का असर देखने को मिला। 26 जनवरी को कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली कई यात्री ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर दिन 11:30 बजे से देरशाम तक रोका गया। वहीं दिन में 12:00 बजे के करीब कोडरमा-गया सेक्शन के अंतर्गत गुरपा में भी 20 मिनट के लिए ट्रैक् पर प्रदर्शनकारी छात्र पहुंच गए थे। आरपीएफ कोडरमा के जवानों ने उन्हें समझा-बुझाकर हटाया। आंदोलन की वजह से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रेलवे ने कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली 13306 डेहरी ऑनसोन धनबाद इंटरसिटी को रद कर दिया गया। वहीं 18625 पूर्णिया कोर्ट -हटिया एक्सप्रेस को भाया राजेंद्र पुल, पटना, गया, राजा बेरा के बदले राजेंद्रपुर, झाझा ,आसनसोल, राजा बेरा के रास्ते निकाला गया। वहीं 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को पटना गया के बदले बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया के रास्ते चलाया गया। इसके अलावा और भी कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.