गणतंत्र दिवस पर गूंजेगी एनसीसी बालिका कैडेटों की आवाज
संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह बागीटांड़ स्टेडि

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह बागीटांड़ स्टेडियम में होगा। इसके लिए तैयारी चल रही है। यहां परेड में एनसीसी कैडेट भी शामिल होंगे। इसके लिए जेजे कालेज में 10 जनवरी से कैडेट का पूर्वाभ्यास चल रहा है। यहां कैडेट उत्साह से लबरेज हैं। इसमें कोडरमा प्लस टू हाई स्कूल, जेजे कालेज, आरएलएसवाइ कालेज, सीएच प्लस टू उच्च स्कूल के 50 कैडेट पूर्वाभ्यास में लगे हैं। पूर्वाभ्यास को कराने में प्रशिक्षक के रूप में एनसीसी 45 बटालियन के पदाधिकारी के अलावा कैडेट दीपक कुमार, अतुल कुमार, प्रिस पांडे, अजय प्रताप, जितेंद्र कुमार, सूरज गुप्ता, कोमल कुमारी तथा तनु कुमारी मुख्य रूप से लगी हैं। गणतंत्र दिवस की तैयारी कोडरमा जिले के विभिन्न इलाकों में चल रही है। इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को 23 जनवरी से ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सम्मान देने के लिए शुरुआत की घोषणा की है। ज्ञात हो कि पहले 24 से 26 जनवरी तक दिल्ली में कार्यक्रम होता था। इस बार देशभक्ति की झलक 23 जनवरी से ही देखने को मिलेगी। कोडरमा में एनसीसी द्वारा दिल्ली परेड में कोई भी कैडेट शामिल नहीं होंगे। इसका मलाल कैडेटों में है। ज्ञात हो कि कोडरमा एनसीसी से 2019 में मुकेश कुमार, गणेश कुमार स्मिता कुमारी, रिया भारती 2020 में देवी मंडप रोड निवासी प्रशांत तिवारी और दीपक कुमार ने परेड में शामिल होकर कोडरमा का भी नाम ऊंचा किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में बच्चों की नो एंट्री विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम के दौरान रहेगी। कोविड-19 की वजह से 30 जनवरी तक आफलाइन पठन-पाठन बंद है। ऐसे में सरकारी व निजी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के दौरान विद्यालय के शिक्षक अभिभावक प्रबंधन समिति के सदस्य और कुछ उच्च कक्षा के छात्र ही शामिल हो सकेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद जैसे आयोजन भी स्थगित किए गए हैं।
Edited By Jagran