Move to Jagran APP

95 फीसद से अधिक संक्रमित घर पर रहकर हो गए स्वस्थ

95 फीसद से आफताब कोडरमा यह टीकाकरण का ही असर है कि जिले में कोविड की तीसरी लहर मे

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 06:34 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 06:34 PM (IST)
95 फीसद से अधिक संक्रमित घर पर  रहकर हो गए स्वस्थ
95 फीसद से अधिक संक्रमित घर पर रहकर हो गए स्वस्थ

आफताब, कोडरमा: यह टीकाकरण का ही असर है कि जिले में कोविड की तीसरी लहर में तेजी से प्रसार के बाद भी 95 फीसद से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आई। 6 दिसंबर से 17 जनवरी तक 1545 लोग कोविड संक्रमित हुए हैं, इसमें से 25 व्यक्ति को ही अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आई। दरअसल 1545 में 1153 ऐसे लोग संक्रमित हुए, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। वैक्सीन की सिगल डोज लेनेवाले 281 संक्रमित हुए, जबकि बिना वैक्सीन वाले 111 लोग अब तक संक्रमित पाए गए। इस प्रकार 75 फीसद संक्रमित ऐसे थे जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी, जबकि 18 फीसद संक्रमित सिगल डोज लेनेवाले। दिसंबर माह में पहरी या दूसरी डोज लेने वाले 390 लोग संक्रमित हुए। नए वर्ष में 17 जनवरी तक संक्रमण की रफ्तार करीब चार गुना बढ़ी। डाक्टरों के अनुसार वैक्सीन लेने के कारण ही संक्रमितों की स्थिति गंभीर नहीं हुई। 95 फीसद से ज्यादा संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आ रही है। जनवरी माह के दूसरे पखवारे में जहां संक्रमण की रफ्तार कम हुई, वहीं स्वस्थ होनेवाले भी ज्यादा है। इस तरह वर्तमान में यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 337 रह गई है। जनवरी के पहले सप्ताह में सक्रिय मामलों की संख्या करीब 700 तक पहुंच गई थी।

loksabha election banner

250 बेड का बनाया गया है डीसीएससी

हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंजीनियरिग कालेज को 250 बेड का डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। सदर अस्पताल में भी व्यापक उपाय किए गए हैं। आक्सीजन स्पोर्ट बेड होने के साथ-साथ दवा आदि की भरपूर व्यवस्था है। बावजूद स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पिछले दो दिनों से संक्रमण की रफ्तार में कमी जरूर आई है, फिर भी सतर्कता को लेकर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। टीका के कारण लोग नहीं हो रहे गंभीर: सीएस

सिविल सर्जन डा. डीपी सक्सेना ने बताया कि सतर्कता व सुरक्षा के हर जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। संक्रमितों में 1200 लोग रिकवर कर गए है। स्वास्थ्य विभाग के भी 54 चिकित्सक व कर्मी संक्रमित हुए थे। अधिकतर लोग निगेटिव हो गए है। इस लहर में लोग ज्यादा गंभीर नहीं हो रहे हैं, इसके पीछे मुख्य वजह लोगों का वैक्सीनेट होना है। वहीं जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। सभी प्रखंडों में जांच अभियान व टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.