मरकच्चो प्रमुख ने किया पीसीसी पथ का उद्घाटन
दक्षिणी पंचायत स्थित भगवतीडीह टोला में पीसीसी रोड का उद्घाट

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): दक्षिणी पंचायत स्थित भगवतीडीह टोला में पीसीसी रोड का उद्घाटन किया गया। काशी साव के घर से राजू सिंह के घर तक बने पीसीसी पथ का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी ने रविवार को नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया।
अब तक पीसीसी सड़क नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। गांव में पीसीसी सड़क बनने से लोगों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री प्रो. विनीता कुमारी, लाभुक विमला देवी, बासदेव पांडे, पंकज पांडे, नकुल पांडे, अधीन पांडे, भोला पांडे, सुनील कुमार, नितिन चंद्र गुप्ता, प्रवीण चंद्र गुप्ता, अमित कुमार, बबीता कुमारी, काशी साव, सदानंद कुमार, आलोक कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Edited By Jagran