बाइक सवार गंभीर रूप से घायल , रिम्स रेफर
रांची पटना मार्ग स्थित वन प्रमंडल कार्यालय के समीप रविवार देर शाम वा

संवाद सहयोगी, कोडरमा : रांची पटना मार्ग स्थित वन प्रमंडल कार्यालय के समीप रविवार देर शाम वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से एक को रिम्स रांची रेफर किया गया है।
मोटरसाइकिल सवार महेश गुप्ता और गुड्डू कुमार गोस्वामी निवासी गोसाईंटोला लोकाई बागीटांड़ से कोडरमा बाजार की ओर जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना के बाद दल-बल के साथ थाना प्रभारी इंदुभूषण प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गुड्डू गोस्वामी को रिम्स रांची रेफर किया। वहीं महेश गुप्ता इलाजरत हैं।
Edited By Jagran