मरकच्चो में आठ और कोडरमा में दो सड़कों का होगा कायाकल्प
जिले में विधायक द्वारा अनुशंसित करीब 50 किलोमीटर सड़क का जीर्णो

संवाद सहयोगी, कोडरमा : जिले में विधायक द्वारा अनुशंसित करीब 50 किलोमीटर सड़क का जीर्णोद्धार किया जाना है। इस कड़ी में मरकच्चो प्रखंड की आठ सड़कें एवं कोडरमा प्रखंड की दो सड़कों का जीर्णोद्धार का टेंडर जारी हुआ है।
मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत नावाडीह से धरगांव, मेदवापहरी से कादोडीह, मरकच्चो से महुआटांड, नावाडीह से नवलशाही, मारुती चौक से उपरबाद, दरदाही से पिपचो, डूमरडीहा से बेलाडीह, बरियारडीह से मुरकमनाय एवं कोडरमा प्रखण्ड अंतर्गत नावाडीह से घरबारियाबर, अनंतडीह से कोलगरमा तक ग्रामीण सड़क के जीर्णोद्धार की स्वीकृति के बाद निविदा कर दी गई है। इन सड़कों के निर्माण के लिए कोडरमा विधायक ने विधानसभा की समिति में कई बार प्रस्ताव रखा था। कोडरमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग ग्यारह करोड़ की दस सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। इसकी कुल लंबाई करीब पचास किलोमीटर है। मरकच्चो प्रखंड के दरदाही से पिपचो तक जाने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी। सड़कों का कायाकल्प किए जाने की सूचना पर विधायक डा. नीरा यादव के प्रति संजीव कुमार यादव, विजय यादव, बंशी राम, पवन सिंह, चंदन यादव, देवनंदन यादव, सिकंदर पंडित, अर्जुन यादव, महेश यादव, सोनू पांडेय, सुनील यादव, श्रीकांत यादव, विकास यादव, लक्ष्मण रजक, महादेव यादव, शिवराम यादव, जागेश्वर राणा, प्रकाश पंडित, सुदामा राणा, प्रकाश पंडित, दिनेश सिंह, महेश यादव, राजू चौधरी आदि ने आभार जताया है ।
Edited By Jagran