Move to Jagran APP

थमते ही भोंपू का शोर, प्रत्याशी पहुंचे डोर टू डोर

विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का भोंपू का शोर तो थम गया। भोंपू का शोर थमते ही चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से वोट मांगने निकल पड़े हैं। हलांकि प्रचार के आखरी दिन देर रात तक क्षेत्र के विभिन्न गांव मुहल्ले में जनसंपर्क अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Dec 2019 07:55 PM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 06:13 AM (IST)
थमते ही भोंपू का शोर, प्रत्याशी पहुंचे डोर टू डोर
थमते ही भोंपू का शोर, प्रत्याशी पहुंचे डोर टू डोर

संवाद सहयोगी, कोडरमा: विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का भोंपू का शोर तो थम गया। भोंपू का शोर थमते ही चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से वोट मांगने निकल पड़े हैं। हालांकि प्रचार के आखिरी दिन देर रात तक क्षेत्र के विभिन्न गांव मुहल्ले में जनसंपर्क अभियान चलाया। उल्लेखनीय है कि कोडरमा विधानसभा क्षेत्र भाजपा से शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, राजद गठबंधन से अमिताभ कुमार, आजसू ने भाजपा के बागी नेत्री शालिनी गुप्ता, झाविमो से सामाजिक कार्यकर्ता रमेश हर्षधर, आम आदमी पार्टी से संतोष कुमार मानव, बसपा से प्रकाश अंबेडकर, लोजपा से राजीव पांडेय, राष्ट्रवादी समाजवादी पार्टी से मुबारक, मूल निवासी समाज पार्टी से महेंद्र यादव, समाजवादी पार्टी से सुभाष मिस्त्री, चंद्रदेव यादव, दीपक यादव, धीरज कुमार, भुनेश्वर गिरी, दिव्यांग योगेंद्र पंडित इस बार निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। ज्ञात हो कि 2014 में मोदी लहर में कोडरमा विधानसभा में कमल खिला और डॉ नीरा यादव विधायक निर्वाचित होकर शिक्षा मंत्री बनी। भाजपा ने इस बार पुन: मौजूदा विधायक डॉ नीरा यादव को मैदान में उतारा है। पिछले बार विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति यहां काफी मजबूत रही थी। डॉ नीरा यादव को 2014 में 84 874 कि वोट मिले थे। जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अन्नपूर्णा देवी जो वर्तमान में भाजपा सांसद हैं, इनके साथ है। अन्नपूर्णा देवी को पिछले चुनाव 71349 वोट मिले थे।

loksabha election banner

============

प्रत्याशियों को नोटिस

कोडरमा: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार वैसे प्रत्याशी जो नामांकन के दौरान अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों की जानकारी देते हैं, उन्हें मतदान के पूर्व इसकी जानकारी कम से कम तीन बार प्रिट एवं इलेक्टॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित-प्रसारित करवाना आवश्यक है। आदेश के अवहेलना पर कोडरमा विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कोडरमा विधान सभा के प्रत्याशी प्रकाश अम्बेडकर, गुलाम मुस्तफा एवं राम कुमार प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया गया।

=============

पारा मिलिट्री को मिला संवेदनशील बूथों की जिम्मेदारी

संवाद सहयोगी, कोडरमा: बूथों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर जरूरी कदम उठाये गये है। उग्रवाद प्रभावित व जंगली बूथों के साथ-साथ राजनीतिक रूप से अतिसंवेदनशील बूथों में पारा मिलिट्री की तैनाती गई है। जिले में 551 बूथों को 401 भवनों में शिफ्ट किया गया है। जबकि 465 बूथ अतिसंवेदनशील व संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसमें ऐसे बूथों पर कई स्तर से नजर रखी जा रही है। सीआपीएफ व सेंट्रल फोर्स को ऐसे बूथों में तैनात किया गया है। जिले में 551 बूथों में 227 संवेदनशील, 138 अतिसंवेदनशील व 88 बूथों को सामान्य की श्रेणी में रखा गया है। चंदवारा प्रखंड में 53 में सभी बूथ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील हैं, जबकि कोडरमा विधान सभा के 352 बूथों में 57 बूथ छोड़कर सभी को संवेदनशील व अतिसंवेदशील है। पदाधिकारियों के अनुसार निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

=============

कोडरमा विस में प्रखंडवार बूथ व वोटर

प्रखंड मतदान केंद्र वोटर

सतगांवां 1 से 59 50871

झुमरीतिलैया 60 से 115 59174

नप कोडरमा 116 से 131 17174

कोडरमा 121 से 195 63452

डोमचांच 196 से 281 83748

मरकच्चो 282 से 352 65466

कुल 352 339865


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.