Move to Jagran APP

ग्रामीणों क्षेत्रों की दिशा-दशा में होगा सकारात्मक परिवर्तन

सोहराय पर्व व बिरसा जयंती को ले मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 06:45 PM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 06:45 PM (IST)
ग्रामीणों क्षेत्रों की दिशा-दशा में होगा सकारात्मक परिवर्तन
ग्रामीणों क्षेत्रों की दिशा-दशा में होगा सकारात्मक परिवर्तन

खूंटी : सोहराय पर्व व बिरसा जयंती को ले मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर किसी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने खूंटी व अड़की प्रखण्ड के ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी ली।

loksabha election banner

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण एवं स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करने के साथ-साथ बुनियादी सेवाओं में बढ़ोतरी करना है। साथ ही सुव्यवस्थित ढंग से ग्रामीण जीवन में व्यापक बदलाव लाने की जरूरत है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके ताकि गांव तथा गांव के लोग सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर हो सकें।

उन्होंने कहा कि पंचायत व ग्राम स्तर पर समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए। इसके लिए पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व जनसेवकों की अहम भूमिका है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों, रेंज ऑफिसर व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रत्येक प्रखंड में बैठक आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याएं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष रखें। साथ ही ग्रामीणों के बीच उपायुक्त व उप विकास आयुक्त के दूरभाष संख्या को साझा किया, ताकि ग्रामीण सीधे तौर से अपनी समस्याएं प्रस्तुत कर सकें। इसी क्रम में उपायुक्त ने बताया कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। साथ ही सभी पर्यटन स्थलों में क्षेत्रीय लोगों के रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इसमें पार्किंग, पर्यटकों के लिए भोजन व प्लास्टिक व थर्मोकोल के प्लेटों को बंद करते हुए पत्तल के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। साथ ही खेती के लिए सखी मंडल की महिलाओं को भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर सफल रूप प्रदान करते हुए ग्रामीणों क्षेत्रों की दिशा और दशा में होगा सकारात्मक परिवर्तन।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने बताया कि ग्रामीणों को सशक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन मनरेगा के तहत कार्यो का क्रियान्वयन कर सिचाई, तालाब व कुआं निर्माण, बकरी व मुर्गी पालन के लिए शेड व अन्य लाभों के सम्बंध में जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि उचित पोषण हेतु दीदी बाड़ी योजना का भी सफल क्रियान्वयन कराया जा रहा है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जिले में नशापान एक बड़ी समस्या है, इसके लिए ग्रामीणों को अपने स्तर पर भी गंभीर ²ष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने डायन बिसाही जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सामूहिक रूप से सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की तत्काल जानकारी उपलब्ध कराई जाय। ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक द्वारा बताया गया कि विधि व्यवस्था व सुरक्षा के ²ष्टिकोण से पुलिस प्रशासन सजग रूप से कार्य कर रही है। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रगति के लिए ग्रामीणों को जागरूक ²ष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.