Move to Jagran APP

अब नहीं चेते तो बन सकते हैं कम्युनिटी ट्रांसमिशन जैसे हालात

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरी रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे कम्युनिटी स्प्रेड जैसे हालात बनने की आशंका प्रबल हो चली है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 07 Jan 2022 08:11 PM (IST)Updated: Fri, 07 Jan 2022 08:11 PM (IST)
अब नहीं चेते तो बन सकते हैं कम्युनिटी ट्रांसमिशन जैसे हालात
अब नहीं चेते तो बन सकते हैं कम्युनिटी ट्रांसमिशन जैसे हालात

जागरण संवाददाता, खूंटी : जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरी रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे कम्युनिटी स्प्रेड जैसे हालात बनने की आशंका प्रबल हो चली है। पिछले चार दिनों में जिस रफ्तार से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा है, वह जिले के लिए चिताजनक है। बढ़ता संक्रमण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचाकर रखा है। ऐसे में लोग अगर गाइडलाइन और एहतियात का पालन नहीं करते हैं, तो शहर में कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति पैदा हो सकती है। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर को झेलने के बाद भी नगरवासी तीसरी लहर की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। बिना काम के घर से निकलना और बाजार के अंदर भीड़भाड़ में बेखौफ होकर लोगों का घूमना लापरवाही को दर्शाता है। जबकि प्रशासन की ओर से लगातार जिलावासियों से भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने और मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है। गाइडलाइन का अनुपालन कराने और लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की भयावहता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है। खूंटी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। सभी चौक-चौराहों में मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से हाट बाजार में जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को खूंटी में साप्ताहिक हाट लगता है। हाट में भी जिला प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा था। वहीं भगत सिंह चौक में मास्क जांच अभियान चलाया गया। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि बहुत आवश्यकता हो तभी घर से निकले।

loksabha election banner

अबतक 8174 लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी वायरस

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगभग हर क्षेत्र से मिल रहे हैं। साथ ही इस बार कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या शहरी क्षेत्र से लगभग दोगुनी रफ्तार से मिल रही है। शुक्रवार को भी 104 मामले मिले। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 364 हो गई है। अबतक जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या आठ हजार 202 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस हिसाब से कोरोना संक्रमण का दायरा अपने शहर में बढ़ रहा है और अब हर इलाके व हर उम्र के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उसमें लोगों ने गाइडलाइन और एहतियात का पालन नहीं किया, तो शहर में कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति पैदा हो सकती है। लगातार बढ़ रहे मामलों ने भी जिला स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा रखा है।

जिले में कोरोना की स्थिति

तिथि - मिले मरीज - सक्रिय संक्रमित

एक जनवरी - 23 - 58

दो जनवरी - 17 - 75

तीन जनवरी - 21 - 96

चार जनवरी - 42 - 137

पांच जनवरी - 60 - 197

छह जनवरी - 77 - 274

सात जनवरी - 104 - 364


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.