प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे
जागरण संवाददाता खूंटी

प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे
जागरण संवाददाता, खूंटी : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिलास्तरीय खेल संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिले के खेल पदाधिकारी, खेल संघों के सदस्य, डे बोर्डिंग और आवासीय प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे। मौके पर उपायुक्त ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी अधिकारियों और खेल संघों से ली। डीसी ने कहा कि खूंटी जिले में खेल के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर उचित स्पोर्ट्स पालिसी तैयार की जाए। खिलाड़ियों के बेहतर व उचित प्रशिक्षण देकर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस दौरान खेलकूद के क्षेत्र में कार्य कर रहे खेल संघ, संस्थाओं और खेल प्रशिक्षकों के साथ खेलकूद से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। सभी संस्था व खेल प्रशिक्षक और खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सहयोग और सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को दिया। जिले के सभी प्रखंडों में मैदान के साथ-साथ फेंसिंग, हाकी गोल पोस्ट निर्माण करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं संबंधित कार्यों के उचित संचालन के लिए अपर समाहर्ता को नोडल बनाया गया है। जिलास्तर पर 50 आर्चरी खिलाड़ी खेल से जुड़े हैं। आर्चरी प्रशिक्षक द्वारा जिला स्तरीय आर्चरी आवासीय प्रशिक्षण केंद्र और प्रखण्ड स्तरीय डे-बोर्डिंग की व्यवस्था की मांग की गई, जिसमें आवासीय एवं डे बोर्डिंग की व्यवस्था के लिए विभाग से स्वीकृति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने कहा कि बिरसा कालेज फुटबाल स्टेडियम परिसर में जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों मारंग गोमके, निक्की प्रधान और अन्य खिलाड़ियों की उपलब्धियों को प्रचारित किया जाएगा, जिससे जिले के अन्य खिलाड़ी प्रेरित हों। उपायुक्त ने जिले के विभिन्न खेलों आर्चरी, हाकी, बैडमिंटन, फुटबाल, कराटे, क्रिकेट, बास्केटबाल व अन्य खेलों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का आईडी कार्ड बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करें, ताकि खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरे और उनका मनोबल बढ़े।
Edited By Jagran