धर्मांतरित ईसाई व मुस्लिम को एसटी सूची से बाहर करने की उठी मांग
जागरण संवाददाता खूंटी

धर्मांतरित ईसाई व मुस्लिम को एसटी सूची से बाहर करने की उठी मांग
जागरण संवाददाता, खूंटी : स्थानीय नगर भवन में जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वावधान में सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय के लोगों ने भागीदारी की। सम्मेलन से पूर्व आयोजन स्थल से एक जुलूस निकाला गया, जो शहर के नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, डाक बंगला रोड होता हुआ वापस सम्मेलन स्थल नगर भवन में पहुंचकर समाप्त हुआ। रैली में शामिल जनजाति समुदाय की महिला-पुरुष अपने-अपने हाथों में डीलिस्टिंग से संबंधित नारों से युक्त तख्तियां पकड़े चल रहे थे। रैली समापन के पश्चात नगर भवन में मंचासीन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय जनजाति सुरक्षा संयोजक संदीप उरांव सहित अन्य अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा एवं डाक्टर कार्तिक उरांव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक छोटूराम मुंडा ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि धर्मांतरित ईसाई, मुस्लिम को जनजाति सूची से हटाना बहुत ही जरूरी है। पिंकी खोया ने दिवंगत कार्तिक उरांव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनुसूचित जनजाति को मिलने वाले प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मेघा उरांव, संदीप उरांव, भीम सिंह मुंडा, लक्ष्मण सिंह मुंडा आदि वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित करते हुए धर्मांतरित लोगों को सूची से बाहर करने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन निखिल कंडुलना और धन्यवाद ज्ञापन घासीराय मुंडा ने किया। कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत बड़ाईक ने नागपुरी गीत गाकर लोगों को उत्साहित किया। कार्यक्रम में मुसाफिर विश्वकर्मा, तुलसी महतो, राजेंद्र बड़ाईक, देवनंदन सिंह, साधो मुंडा, गंदौरी गुड़िया, सुदन मुंडा, परता मुंडा, दुलार मुंडा, लक्ष्मी बखला, डा. निर्मल सिंह, छोटराय मुंडा, लेपो मुंडा, जगाय मुंडा, सुकरा मुंडा, तेम्बा उरांव, डहरु पाहन, रेड़ा मुंडा, नौरी पूर्ति, गौरा देवी, अनिता टूटी, मुनिका कच्छप, पूनम गुड़िया, सनिका धान सहित जनजाति समुदाय के अन्य लोग शामिल थे।
Edited By Jagran