सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ ने रनिया व सोदे में लगाया शिविर
सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 94वीं बटालियन की ई/94 कंपनी ने रनिया प्रखंड के सोदे में सोमवार को शिविर लगाया। शिविर में रनिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित कई गांवों के जरूरतमंदों को जरूरत के सामग्री देने के अलावा उनका स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाई दी गई।

जासं, खूंटी-रनिया : सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 94वीं बटालियन की ई/94 कंपनी ने रनिया प्रखंड के सोदे में सोमवार को शिविर लगाया। शिविर में रनिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित कई गांवों के जरूरतमंदों को जरूरत के सामग्री देने के अलावा उनका स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाई दी गई। सीआरपीएफ के 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन कोविड 19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और जरूरतमंदों को दवाइयां दी गई। इस दौरान 94 बटालियन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेएम कंडुलना द्वारा चिकित्सा शिविर में स्थानीय निवासियों की स्वास्थ्य जांच कर उनकी बीमारी के अनुसार दवाई व सलाह दी गई। मौके पर उन्होंने उपस्थित लोंगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, कोरोना के प्रति सतर्क रहने और पौष्टिक आहार द्वारा बच्चों के उचित पालन पोषण के बारें में बताया। इस अवसर पर लोगों के बीच कंबल और सब्जी के बीजों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बटालियन के उप कमांडेंट राणा प्रताप यादव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में नक्सल प्रभावित अन्य गांवों में भी इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में सोलर लाइट, खेल सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में सोदे कैंप के कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह गुर्जर व सहायक कमांडेंट ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना है। कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
वहीं, दूसरी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 94वीं बटालियन की डी/94 कंपनी ने रनिया में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत रनिया में शिविर लगाया। शिविर में रनिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांवों के जरूरतमंदों के बीच जरूरत की सामग्री मास्क, दवाइयां, मच्छरदानी आदि का वितरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई। जांच के बाद जरूरतमंदों को दवा भी दी गई। इसके साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। सिविक एक्शन कार्यक्रम में तांबा पंचायत की मुखिया रोशन कंडुलना, निरीक्षक नीलम सिंह, रनिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक रोशन, वार्ड सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Edited By Jagran