Move to Jagran APP

पंचायत-प्रखंड मुख्यालयों में शान से लहराया तिरंगा

जागरण टीम जामताड़ा प्रखंड क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के सा

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Aug 2021 12:27 AM (IST)Updated: Tue, 17 Aug 2021 12:27 AM (IST)
पंचायत-प्रखंड मुख्यालयों में शान से लहराया तिरंगा
पंचायत-प्रखंड मुख्यालयों में शान से लहराया तिरंगा

जागरण टीम, जामताड़ा : प्रखंड क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। मौके पर कई खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। नगर पंचायत कार्यालय में नपं अध्यक्ष रीना कुमारी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

loksabha election banner

नारायणपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में बीएचओ संजय कुमार, बीआरसी भवन में बीईईओ कैलाशपति पातर, पंचायत मंडप में पंचायत सचिव सिद्धेश्वर खां, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में मनोज कुमार सिह, थाना में थाना प्रभारी अभय कुमार, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अरविंद कुमार दास, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बीडीओ महेश्वरी यादव, राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक टुकलाल रविदास,कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन लीना रोजलीन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उपप्रमुख दलगोविन्द रजक, सीओ प्रदीप महतो, प्रधान सहायक अरविद चौधरी, राजेन्द्र सिंह, सोहन कुमार, राघवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। कांग्रेस कार्यालय में विधायक डा इरफान अंसारी ने ध्वजारोहण किया।

ब्लाक मैदान में क्रिकेट मैच : नारायणपुर ब्लाक मैदान में अधिकारियों व दलदला की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। दलदला की टीम विजयी हुई। विजेता तथा उपविजेता टीम को बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैच में कनीय अभियंता जितेंद्र टुडू, निशांत मरांडु, बीपीओ विद्युत मुर्मू, मीलू मंडल, मदन मंडल, रोहित कुमार आदि ने बढि़या प्रदर्शन किया

बिदापाथर में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस : बिदापाथर थाने में थाना प्रभारी भास्कर झा ने ध्वाजारोहण किया व पुलिस बल ने तिरंगा को सलामी दी। । स्टेट बैंक बिदापाथर में शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार, भारत माता चौक पर सेवानिवृत्त शिक्षक कमलाकांत मंडल, अतिरिक्त उपस्वास्ध केंद्र में एएनएम निरोला कुमारी, खैरा भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष निपेन सिंह, बिदापाथर भाजपा कार्यालय में मंडल महामंत्री अजित यादव, बिदापाथर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक दुलाल हांसदा, युपीएस प्रजापेटिया में रीतन कुमार सिंह, पालाजोरी पंचायत भवन में पंचायत सचिव आनंद हांसदा, बिदापाथर में पंचायत कालीदास टुडू, चापुरिया पंचायत भवन में पंचायत सचिव उपेंद्र यादव, गेड़िया व मरालो पंचायत में पंचायत सचिव फनीभूषण मंडल,खामारबाद पंचायत में पंचायत सचिव सुधीर महत ने ध्वजारोहण किया।

--------------------------

मिहिजाम में शहीदों को याद किया गया

मिहिजाम में ध्वजारोहण के बाद शहीदों को याद किया गया। मिहिजाम नगर पर्षद कार्यालय में नगर पर्षद अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति देवी ने ध्वजारोहण किया। नप कार्यालय परिसर में सफाई कर्मियों ने शहीदों की याद में माडल तैयार कर लोगों को राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत किया। कांग्रेस पार्टी कार्यालय सहित इंदिरा चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, कानगोई स्थित जेएमएम कार्यालय में नगर अध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साव, स्टेशन रोड स्थित भाजपा नगर कार्यालय में कार्यकर्ताओं, संध्या इंटर व डीग्री कालेज में प्राचार्य, कुर्मीपाड़ा स्थित कंप्यूटर शिक्षण संस्थान में अध्यक्ष दुर्गा शर्मा, हिलरोड मोड़ स्थित गणेश पूजा प्रागंण में टोटो एकता संघ के काजू शर्मा, जियाजोड़ी स्थित सामुदायिक पुस्तकालय भवन में मुखिया श्यामलाल सोरेन व समाजसेवी दाउद अंसारी, मिहिजाम थाना में थाना प्रभारी अरविद सिंह, आमोई चौक पर वार्ड पार्षद विष्णुदेव मुर्म ने ध्वजारोहण किया। रेलनगरी चित्तरंजन के ओवल मैदान में भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित : आजसू की मिहिजाम इकाई ने चिकित्सक व हेल्थ वर्करों को सम्मानित किया। आजसू नेता बंशीधर पांडे ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य के निर्देश पर पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश पंडित की अध्यक्षता में सादे समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। डा. दुर्गेश झा को पुष्प माला व अंग वस्त्र प्रदान किया गया। संस्कार अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी को भी अंग वस्त्र प्रदान किया गया। डाक्टर दुर्गेश झा ने टीका लगवाने व कोरोना से सतर्क रहने की सलाह दी । आकाश मंडल, मीरा देवी, पंकज मंडल, मनोज दास, गोविद मल्लिक, राजेश राय आदि थे।

------------------------

चित्तरंजन केंद्रीय विद्यालय में मना आजादी का अमृत महोत्सव : चितरंजन स्थित केंद्रीय विद्यालय प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। प्राचार्य पी के टेलर ने राष्ट्रध्वज को फहराकर कार्यक्रम शुरू किया। आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व बताए। 11वीं के विद्यार्थी आदित्य शंकर ने तिरंगे की आन, बान और शान को दर्शाता मैथिली गीत प्रस्तुत किया। शिक्षिका सुदेशना सर्खेल, प्रधानाध्यापक एम पी शाह, एस दत्ता, सियाराम यादव, एसपी राय, जीबी साहू सुरेश रेगर,पीए खानखाना, अमित सेन, शिवानी पूजा आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

फतेहपुर में तिरंगा फहराया गया : फतेहपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी, थाना में थाना प्रभारी सुमन कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय फतेहपुर में प्रधानाध्यापक मानधन हेंब्रम, शंकरा मिशन में प्राचार्य राजेश झा, सरस्वती शिशु मंदिर फतेहपुर में प्राचार्य नवीन कुमार, भाजपा प्रखंड कार्यालय में मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, झामुमो प्रखंड कार्यालय में परेश यादव ने तिरंगा फहराया। कुंडहित प्रखंड व थाना में तिरंगा को सलामी दी गई : कुंडहित प्रखंड प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ श्रीमान मरांडी, किसान भवन में अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद , कुंडहित थाना में दीपक कुमार ठाकुर, बागडेहरी थाना में थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव, कुंडहित पुलिस निरीक्षक संजीव कांत मिश्रा, सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मे प्रधानाध्यापक मधुसूदन महतो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा विनिता मुर्मू, आरईओ कार्यालय मे कार्यपालक अभियंता सुधीर कुमार , बनकाटी कांग्रेस कार्यालय विद्याधर दलाल, झामुमो पार्टी कार्यालय में जयश्वर मुर्मू, भाजपा कार्यालय में पूर्व कृषिमंत्री सत्यानन्द झा, बस पड़ाव में प्रणव नायक, अनुसुचित जनजाति आवासीय बालिका मध्यविद्यालय मे अरुण कुमार दास, माडर्न पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक भजहरि मंडल, आदर्श मध्य विद्यालय मे प्रधानाध्यापक प्रकाश महतो, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन पारुल माजि, अंबा पुलिस फांड़ी मे एएसआइ राकेश कुमार ने ध्वजारोहण किया।

------------------------

करमाटांड़ में गाइडलाइन का पालन कर ध्वजारोहण

करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कोविड-19 के नियमों का पालन कर ध्वजारोहण किया गया। प्रखंड कार्यालय प्रांगण में बीडीओ अजफर हसनैन , थाना में थाना प्रभारी रजनीश आनंद, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन अर्चना लकड़ा , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर संजय पासवान , बीआरसी पिडारी में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सावित्री किस्कू, राजकीय गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू स्कूल में प्रधानाचार्य सीता दास, पशु चिकित्सा कार्यालय डा मुन्नी मुर्मू ने ध्वजारोहण किया। 18 पंचायतों के पंचायत भवन में पंचायत सचिव ने तिरंगा फहराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.