बागवानी के साथ सब्जी की खेती देख टीम ने जताई प्रसन्नता
संवाद सूत्र करमाटांड़ (जामताड़ा) रविवार को राज्य स्तरीय टीम ने करमाटांड़ प्रखंड के मो

संवाद सूत्र, करमाटांड़ (जामताड़ा): रविवार को राज्य स्तरीय टीम ने करमाटांड़ प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के विभिन्न गांव में मनरेगा योजनाओं से संचालित कार्यो का निरीक्षण किया। मौके पर मनरेगा योजना से संचालित बागवानी, कूप निर्माण तथा पशु शेड निर्माण का निरीक्षण किया। रांची से आई टीम में पवन कुमार, विजय कुमार तथा अभिनव मिश्र शामिल थे। जांच के क्रम में मोहनपुर पंचायत के पट्टाजोरिया गांव में बागवानी के तहत लगाए हुए पौधों को देखकर उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को बेहतर ढंग से बागवानी मिशन का लाभ लेना चाहिए। इसके बाद बसटांड़ गांव में कूप निर्माण योजना का जांच किया तथा लाभुकों को कई निर्देश दिया। इधर मोहनपुर पंचायत में बागवानी के तहत पौधे लगाने के बाद पौधों के बीच में सब्जी की खेती को देखकर टीम ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि किसानों को इसी तरह की खेती करनी चाहिए पौधे की देखभाल के साथ-साथ बीच में सब्जी की खेती करने से रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। मोहनपुर पंचायत में कुल 13 बागवानी, चार कूप निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के निरीक्षण में उन्होंने बिजली तथा शौचालय की उपलब्धता पर भी ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के बाद राज्य स्तरीय टीम मोहनपुर पंचायत भवन में बैठक रोजगार सेवक एवं पंचायत कर्मी को कई निर्देश भी दिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran