महंगाई का असर अब पहली से न्यायिक कार्यों में भी दिखेगा
महंगाई का असर अब 1 जुलाई से न्यायिक कार्यों में भी दिखेगा

महंगाई का असर अब पहली से न्यायिक कार्यों में भी दिखेगा
संवाद सूत्र जामताड़ा : केंद्र व राज्य सरकार के बढ़ते जीएसटी को लेकर शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ की एक आपात बैठक संघ के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मिहिर कुमार दुबे ने की। अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दिनोंदिन कर में बढ़ोतरी कर रही है। जिसका भुगतान संघ परिवार की ओर से किया जाना अति आवश्यक है । इसके लिए संघ परिवार की ओर से जो भी आवेदन या फार्म न्यायालय कार्य से संबंधित दिया जाता है। उसके दर में कुछ बढ़ोतरी की गई है। जो 1 जुलाई से प्रभावित होंगी। संघ के सचिव अभिजीत बोस ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ परिवार की ओर से सर्वसम्मति से हाजरा फार्म का नया दर 150 रुपये प्रति, जमानत बंधपत्र 20 रुपये, कोर्ट शपथ पत्र फार्म 20 रुपये , डिक्लेरेशन फार्म 20 रुपये, वकालतनामा फार्म 50 रुपये तथा शपथ पत्र जनरल फार्म 150 रुपये की दर से मिलेगी। यह सभी दरें 1 जुलाई से प्रभावित होंगी इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य निमाई राय, कमल कुमार, उमेश कुमार, जसीमुद्दीन खान, विशेश्वर महतो, ब्रोजेन माझी सहित सभी अधिवक्ता मौजूद थे।
Edited By Jagran