झाड़ी से मिली नवजात बच्ची, देखने उमड़ी भीड़
झाड़ी से मिला नवजात बच्चीदेखने उमड़ी भीड़

झाड़ी से मिली नवजात बच्ची, देखने उमड़ी भीड़
संवाद सूत्र, बिंदापाथर (जामताड़ा) : मंगलवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंगुठिया गांव स्थित जोड़िया के समीप झाड़ी से एक नवजात शिशु मिला। सुबह ग्रामीणों ने झाड़ी में नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनी, शिशु को देखते ही लोगों ने हो-हल्ला करना शुरू कर दिया लगा। एक नवजात बच्ची को किसी ने झाड़ी में फेंक दिया था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फतेहपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार को दिया। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे। पहुंचते ही महिला चौकीदार ने नवजात बच्ची को अपनी गोद में उठाया। देखा तो नवजात शिशु लड़की है। बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी, जितनी मुंह उतनी बात। लोग बच्ची को जन्म देकर झाड़ी में फेंकने वाली मां को कोसने से नहीं चूक रहे थे, तो कोई संगीन अपराध बता रहे थे। खैर जो भी हो बहरहाल बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लाया। जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। जिले के वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गई। वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश के अनुसार नवजात शिशु को जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया।
Edited By Jagran